अमरावती

लव मैरेज का विरोध, लडके ने पिता कोे लाठी से पीटा

मोर्शी तहसील के डोंगर यावली की घटना

अमरावती/ दि.20 – इंटरकास्ट लव मैरेज को लेकर बेटे को फटकार लगाई. इसपर बेटे ने लाठी से हमला कर पिता का सिर फोड डाला. यह घटना मोर्शी तहसील के डोंगर यावली में 18 दिसंबर को घटी. नामदेव महादेवराव गायकी (73, डोंगर यावली) यह हमले में घायल हुए पिता का नाम है.
रविवार सुबह 11 बजे नामदेव गायकी घर पर थे. उनका बेटा प्रशांत (30) बाहर से घर आया. तब तुने लव मैरेज कर जिंदगी खराब की. तेरा समाज की अच्छी लडकी से विवाह कर देता था, ऐसा नामदेव गायकी ने बेटे प्रशांत से कहा. इसपर उसने पिता से विवाद किया. उसने पिता को गालियां दी और लाठी से पिता के सिर पर प्रहार किया. इसके कारण उसका सिर फूट गया. उसके बाद दीवार पर धक्का मार दिया.

Back to top button