अमरावती

रापनि के निजीकरण का विरोध

जिले में काली फीत लगाकर किया जाएगा आंदोलन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – राज्य परिवहन निगम का निजीकरण करने की तैयारी में सरकार है. जिसके खिलाफ आवाज उठाते हुए राष्ट्रीय मूल निवासी बहुजन कर्मचारी संघ के बैनरतले 7 जून को राज्य के सभी जिलों में काली फीत बांधकर आंदोलन किया जाएगा. इस संबंध में राष्ट्रीय मूल निवासी बहुजन कर्मचारी संघ की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि सरकार की ओर से रापनि का निजीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा रापनि में नौकरी करने वाले कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने की भी कोशिश की जा रही है. इसके लिये आवाज उठाते हुए रापनि के 250 डिपो के कुल 31 विभागों के अलावा 358 तहसीलों व 36 जिलों में काली फीत बांधकर आंदोलन किया जाएगा.
निवेदन सौंपते समय आरएमबीकेएस के अमोल बनसोडे, नेमानंद कर्मे,मिलिंद मुले,के.बी.गुजर,एन.ए. सुखदेवे, एच.वी.गणोरकर मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button