अमरावती

उपअधीक्षक व दो महिला कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई करें

जिलाधिकारी को दिया गया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – चांदूरबाजार के भूमि अभिलेख उपअधीक्षक कार्यालय में कार्यरत भूकर मापक दीक्षा उईके ने मानसिक, व्यक्तिगत व आर्थिक तौर पर परेशान करने वाले उपाधीक्षक व दो महिला कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की है. इस संबंध में जिलाधिकारी पवनीत कौर को निवेदन भी दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि चांदूर बाजार भूमि अभिलेख उपअधीक्षक राजू धेटे और संबंधित दो महिला कर्मचारी बीते एक वर्ष से उन्हें मानसिक, आर्थिक व व्यक्तिगत रुप से परेशान कर रहे हैं. जिससे त्रस्त होकर उसने 5 मार्च 2021 को आत्महत्या का प्रयास किया था. लेकिन इस समय चांदूर बाजार थाने के पीएसआय मेश्राम ने समझाइश देकर यह कदम नहीं उठाने की सलाह दी थी. इसके बाद कोई भी परेशान नहीं करेगा, इस बारे में भी जानकारी दी थी. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है. आज भी उपअधीक्षक धेटे और दो महिला कर्मचारी उन्हें परेशान कर रहे हैं. आगामी पांच दिनों में यदि उन पर कार्रवाई नहीं की गई तो तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई. वहीं आज से जिलाधीश कार्यालय के सामने दीक्षा उईके ने बेमियादी अनशन आरंभ किया है.

Back to top button