अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती और वर्धा में ऑरेंज अलर्ट

भारी ओलावृष्टि की संभावना

* मौसम विभाग ने दी चेतावनी
अमरावती/दि. 9 – उत्तर की तरफ से आनेवाली गरम हवा और बंगाल के उपसागर से आनेवाले बाष्पयुक्त हवाओं के संयोग से गुरुवार को अमरावती और वर्धा में ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसम विभाग ने दोनों जिलो को ऑरेंज अलर्ट किया है.
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राजस्थान और गुजरात के कुछ स्थानो पर उष्णता की लहर का सामना करना पड रहा है. साथ ही बंगाल के उपसागर से बाष्पयुक्त हवाएं मध्य भारत और विदर्भ की तरफ आ रही है. इससे घने बादल छाने से विदर्भ में ओलावृष्टि हो रही है. आज वर्धा और नागपुर जिले में ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया है. पूर्व विदर्भ और मराठवाडा में आगामी चार-पाच दिन बिजली की कडकडाहट के साथ मुसलाधार बारिश होने की संभावना है. मालेगांव में पारा 42.6 डिग्री सेल्सिअस तक पहुंच गया है. इसके अलावा जलगांव 42.4, सोलापुर 41.6, उस्मानाबाद 40.1, औरंगाबाद 40.2, परभणी 41.3, नांदेड 40.6, बीड 40.7, अकोला 42.5, अमरावती 40.6, बुलढाणा 40.4, वाशिम 42.6, वर्धा 41 और यवतमाल 40.5 डिग्री सेल्सिअस था. विदर्भ में बदरीला मौसम, बारिश और ओलावृष्टि के कारण अधिक तक तापमान औसतन 2 डिग्री सेल्सिअस कम हुआ है.

Back to top button