अमरावतीमुख्य समाचार

पश्चिम विदर्भ में आज भी ऑरेंज अलर्ट

28 तारीख तक जारी रहेगा बारिश का दौर

अमरावती/दि.26- मौसम विभाग ने पश्चिम विभाग के सभी 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट कायम रखा है. 28 अप्रैल तक बारिश का मौसम कायम रहने की संभावना जताते हुए अनेक भागों में हल्की से मध्यम बारिश का भी अनुमान जताया गया है. किसानों से खेती की फसल सुरक्षित कर लेने की अपील करते हुए मौसम विभाग ने यह भी बताया कि, 27 और 28 तारीख को पश्चिम विदर्भ में बिजली चमक के साथ तेज हवाएं भी बहेगी. अमरावती, यवतमाल, वाशिम सहित पूर्व विदर्भ के भी अनेक स्थानों पर बरसात की संभावना है. अकोला, वर्धा, बुलढाणा जिले में थंडरस्टार्म बिजली गडगडाहट सहित बारिश होगी. प्रा.डॉ. अनिल बंड ने बताया कि कर्नाटक में कम दबाव का द्रोणीय पट्टा है. पश्चिम विदर्भ पर हवाएं बहुत निचले स्तर पर चक्रकार बह रही है. पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान और इरान पर हवा के बीच सक्रिय है. अगले चार दिनों तक अधिकत तापमान 36-37 डिग्री ही रहेगा.

 

Related Articles

Back to top button