पूरे विदर्भ में ऑरेंज अलर्ट
आज और कल बरसात के आसार

अमरावती/दि.28- मौसम विशेषज्ञों ने एक बार फिर विदर्भ के सभी जिलों में बेमौसम बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उसी प्रकार अकोला, बुलढाणा, वाशिम, चंद्रपुर में कुछ जगहों पर ओले बरसने की भी आशंका जताई है. मौसम तज्ञों ने बताया कि, गरज-चमक के साथ 28 और 29 अप्रैल को कई जगहों पर तेज हवाएं चलेगी और बारिश होगी.
मौसम का यह अंदाज 30 अप्रैल तथा 1 और 2 मई को भी कायम रह सकता है. विदर्भ में सभी जिलो में हल्की, मध्यम बरसात का अंदाजा है. 30 तारीख को यवतमाल, नागपुर, भंडारा में कई जगह पर ओले गिरने की आशंका जताई गई है.