अमरावतीमुख्य समाचार

विदर्भ में 17 तक ऑरेंज अलर्ट

कहीं मूसलाधार, तो कहीं रिमझिम बरसेगा पानी

* 17 के बाद मानसून की शुरु होगी वापसी
अमरावती/दि.14 – मौसम विभाग ने अमरावती सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में अगले 4 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. साथ ही कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना जतायी गई. 17 सितंबर तक विदर्भ क्षेत्र के अलग-अलग जिलों में जोरदार से अतितीव्र बारिश होने की संभावना है. जिसके बाद मानसून की वापसी का सफर शुरु होगा.
उल्लेखनीय है कि, विगत 1-2 दिनों के दौरान अमरावती शहर सहित जिले में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर वाली बारिश हुई. वहीं आसपडोस वाले जिलों में भी रिमझिम पानी बरसने के समाचार है. जिसके चलते समूचे विदर्भ क्षेत्र के तापमान में औसत 4 डिग्री सेल्सिअस की कमी आयी है और लगभग सभी जिलों में तापमान 30 डिग्री सेल्सिअस से नीचे है. यह स्थिति अगले 4-5 दिनों तक ऐसे ही रहने की संभावना है. साथ ही बारिश होने पर तापमान में और भी कमी आ सकती है. क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 4 दिन के दौरान जोरदार बारिश होने का अनुमान जताया है.

* किस दिन कहां पर ऑरेंज अलर्ट?
14 सितंबर – भंडारा, गोंदिया, गडचिरोली.
15 व 16 सितंबर – नागपुर, वर्धा, अमरावती.
16 व 17 सितंबर – अकोला, बुलढाणा, वाशिम.
17 सितंबर – यवतमाल.

Related Articles

Back to top button