अमरावती

संतरा व मोसंबी उत्पादक किसानों को नुकसान भरपाई दें

भाजपा तहसील अध्यक्ष राजकुमार राऊत की मांग

वरुड प्रतिनिधि/दि.१० – जिला अंतर्गत वरुड, मोर्शी जुडवा तहसील में संतरा व मोसंबी के बागान अधिक है. जुडवा तहसील में सर्वाधिक संतरा तथा मौसंबी का उत्पादन किसानों द्वारा लिया जाता है. किंतु संतरा व मोसंबी की फसल पर बुर्शीजन्य रोग को लेकर परिसर के किसान चिंताग्रसत है. इन किसानों की फसल का पंचनामा कर उन्हें प्राकृतिक आपदा अंतर्गत १ लाख रुपए की नुकसान भरपाई दी जाए. ऐसी मांग वरुड तहसील अध्यक्ष राजकुमार राऊत ने की है. उन्होंने इस आशय का निवेदन तहसीलदार को सौंपा.
तहसीलदार वरुड के मार्फत राज्य के मुख्यमंत्री को दिए गए निवेदन में भाजपा तहसील अध्यक्ष राजकुमार राऊत ने कहा कि वरुड तहसील में हजारों हेक्टर जमीन पर नींबू, संतरा व मोसंबी के बागान है. इन फसलों को नगद फसल कहा जाता है. किंतु कुछ दिनों से इस पर रोग का प्रादुर्भाव होने की वजह से पेड पर लगे फल गलकर नीचे गिर रहे है. इस रोग पर किसी प्रकार की औषध काम नहीं कर रही जिसकी वजह से किसान और भी परेशान हो गए है. तुरंत बागो का सर्वे कर इन किसानों को आर्थिक सहायता के रुप में १ लाख रुपए दिए जाए ऐसी मांग तहसील भाजपा की ओर से की गई. इस समय शहरअध्यक्ष डॉ. निलेश बेलसरे, भाजपा जिलाध्यक्ष मोरेश्वर वानखडे, सरचिटनीस सुधीर बेलसरे, वरिष्ठ नेता शंकरराव चोवीतकर, भाजयुमो के शहर अध्यक्ष नितिन गुर्जर, उपाध्यक्ष यशपाल राऊत, सरचिटनीस रोशन घोंडे, दीपक कोचर, धर्मेंद्र कोकोडे, अंकुश घोडसाडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button