अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में अतिवृष्टि के चलते संतरा फसल को नुकसान

संतरा उत्पादक किसानों ने की नुकसान भरपाई की मांग

अमरावती/दि.14– इस साल जून से सितंबर माह के दौरान अपेक्षा से अधिक बारिश होने से और मौसम के बदलाव से 36,441 एकड बागानों में संतरा फसल का नुकसान हुआ है. वहीं 544 हेक्टर की निंबू की फसल भी बर्बाद हुई है. जिसमें किसानों ने शासन से पंचनामा कर 36 हजार रुपए प्रति हेक्टर के निकषानुसार 134.62 करोड रुपए की मांग विभागीय आयुक्तालय के मार्फत शुक्रवार को की गई.
आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. आचार संहिता लगने के पहले ही संतरा उत्पादक किसानों को तत्काल अनुदान दिया जाए, ऐसी मांग संतरा उत्पादक किसानों द्वारा की गई है. जिले की 10 तहसीलों में 42 हजार संतरा उत्पादक किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है. किसानों द्वारा आवाज उठाने के बाद प्रशासन द्वारा तत्काल बागानों के पंचनामे किए जाने के निर्देश राजस्व व कृषि विभाग को दिए गए.

* तहसीलनिहाय नुकसानग्रस्त क्षेत्रों से अनुदान की मांग
मोर्शी तहसील 23.03 करोड (63,197 हेक्टर), चांदुर रेलवे 3.70 करोड (1028 हेक्टर), भातकुली 2.59 लाख (7.20 हेक्टर), चिखलदरा 25.49 लाख (70.81 हेक्टर), तिवसा 10.46 करोड (2908 हेक्टर), वरुड 77.05 करोड (21,402 हेक्टर), अमरावती 3.31 करोड (3375 हेक्टर), धामणगांव रेलवे 3.70 करोड (1026 हेक्टर), नांदगांव खंडेश्वर 92.26 करोड (256 हेक्टर).

Related Articles

Back to top button