अमरावती

बारिश से हुए संतरा फसल नुकसान की भरपाई दे

अंजनगांव सुर्जी तहसील के संतरा उत्पादक किसानों की मांग

अमरावती- दि.1 प्राकृतिक विपदा और लगातार मुसलाधार बारिश की वजह से संतरे की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. इस नुकसान की भरपाई दी जाए, ऐसी मांग को लेकर अंजनगांव सूर्जी तहसील के सभी संतरा उत्पादक किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
उन्होंने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, प्राकृतिक विपदा व लगातार हुई मुसलाधार बारिश से संतरा की फसल को भारी नुकसान हो रहा है. लतागार बारिश की वजह से अंबिया बहार बडे पैमाने में गलकर गिर गई. इसी तरह गर्मी में अधिक तापमान की वजह से खराब होकर मृग बहार पूरी तरह से गल गया. ऐसी लगातार हो रही नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाए, ऐसी मांग करते समय किसान निलेश चोपडे, योगेश डोंबाले, किशोर हुरबडे, हटकर हुरबडे, सुभाष खडसे, वेदप्रकाश मंगले, रविकुमार गिते आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button