* दूसरे बाजारपेठ की तलाश
पथ्रोट/दि.27– संतरे के निर्यात पर रॉयल्टी में भारी बढोतरी की गई है इस कारण इस वर्ष बांग्लादेश में होने वाला संतरे का निर्यात रोका गया है. व्यापारियों व्दारा अन्य बाजारपेठ की तलाश शुरु की गई है.
किसानों से संतरे खरीदी करने के बाद अनेक व्यापारी संतरे को अच्छे दाम मिलते रहने से बांग्लादेश भेजना पसंद करते थे. लेकिन इस वर्ष अचानक 2300 रुपए प्रति कैरेट रायल्टी के भाव निश्चित किए जाने से 1 हजार कैरेट की एक गाडी के लिए रायल्टी की रकम 23 लाख तक जाने से व्यापारियों ने बांग्लादेश बाजारपेठ में संतरा भेजना बंद किया है. खरीदी किया संतरा व्यापारियों व्दारा दक्षिण भारत के बाजारपेठ में भेजना शुरु था. लेकिन उस बाजारपेठ में भी संतरे का उठाव कम हो गया है. इस कारण भाव में बढोतरी न होने से वहां भी व्यापारियों को घाटा सहन करना पड रहा है. आखिरकार पर्यायी उपाय के तौर पर व्यापारियों ने कश्मीर और दिल्ली के बाजारपेठ में संतरा भेजना शुरु किया. किसानों से 500 रुपए प्रति कैरेट के मुताबिक संतरे की खरीदी करने के बाद उस पर थोक 500 रुपए और अन्य चिल्लर खर्च कर इस बाजारपेठ में संतरा भेजने पर वहां 1500 से 1600 प्रति कैरेट के मुताबिक भाव मिल रहे हैं. इस कारण 1200 रुपए तक खर्च होता रहते विशेष लाभ न होने की बात व्यापारी कहने लगे है. मूसलाधार बारिश शुरु रहने से संतरे पर बुर्शीजन्य रोगों का प्रादुर्भाव शुुरु है. छोटे आकार के फल रहते खरीदी किए संतरा बगीचों में फलों की कटाई करते समय व्यापारी भी काफी सतर्कता बरत रहे हैं.