अमरावती

संतरा फल गलन हेतू नहीं किया जा रहा संशोधन

किसानों ने एनआरसी को भेजा ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – चांदूर बाजार तहसील के संतरा उत्पादक किसानों ने संतरा फल गलन हेतू तत्काल नया संशोधन कराकर देने की मांग को लेकर एनआरसी को निवेदन भेजा है.
निवेदन में बताया गया है कि बीते 6 से 7 वर्षों से संतरा फल गल रहे है. यह संतरा फल गलन जुलाई, सितंबर, अक्तूबर इन तीन महिनों में होती है. जिसके बाद फल गलन रोकने के लिए किसान नये संशोधन की जानकारी मांगने का प्रयास करते है, लेकिन अब तक किसानों को कोई भी फल गलन को लेकर संशोधन कर जानकारी नहीं दी गई है. नागपुर स्थित नींबु वर्गीय फल संशोधन केंद्र पर सरकार की ओर से लाखों रुपए खर्च किये जाते है, परंतु किसानों को अब तक किसी भी प्रकार के नये संशोधन उपलब्ध नहीं किये गए. इसलिए सरकार ने फल गलन रोकने के लिए किसानों को तत्काल न्याय देना चाहिए, अन्यथा नागपुर नींबु वर्गीय फल संशोधन केंद्र में तहसील के सभी किसान गल चुके संतरा फल फेंको आंदोलन करेेंगे. निवेदन सौंपते समय प्रदीप बंड, अभिजित पोहोकार, अरविंद कपले, किशोर थोराईत, नरेंद्र सुने, अक्षय थोराईत, अरुण दाभाडे, मंगेश निचत, मुकेश देशमुख, सचिन पोकले, नारायण थोराईत, आकाश उके, विजय बंड, राजेश ढोबले, सुरेश बंड, गजानन कडू, दिनेश कानफाडे, सदींप चरपे, दत्तराज विचे मुरलीधर आवारे, सुरेशराव कडू, प्रफुल्ल फारकर, हर्षवर्धन आवारे, शेख हारुन शेख पापा, प्रेमनाथ तंतरपाले, किशोर पडोले, अ.आरीफ अ.नजीर, वासुदेव कुर्‍हाडे, दिनेश कातफाडे, एजाज अहमद, आशिष बंड, रितेश बंड आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button