मोर्शी विधान सभा क्षेत्र में बडे पैमाने पर संतरा फल गलन
युवासेना ने दी आंदोलन की चेतावनी
मोर्शी/दि.9-लगातार शुरु बारिश के कारण मोर्शी-वरूड तहसील में फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हो रहा है. संतरा बगीचों में बडे पैमाने पर फल गलन होने संतरा उत्पादक किसान संकट में आ गए है. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा अनदेखी की जा रही है, यह आरोप युवासेना जिला प्रमुख उमेश शहाणे ने किया है. उन्होंने कहा कि, सरकार और प्रशासन किसानों के प्रति उदासीन दिख रहा है. दगाबाजी कर स्थापित सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है क्या? यह सवाल उमेश शहाणे ने किया. संतरा फल झडने से किसान हताश हुए है. उसमें बांग्लादेश में निर्माण हुई भयानक स्थिति के कारण संतरे को उचित दाम मिलेंगे या नहीं, इसकी चिंता किसानों को सता रही है. नुकसान ग्रस्त संतरा उत्पादकों को सरकार से मदद की उम्मीद है. यदि जल्द ही प्रशासन ने संतरा गलन का पंचनामा नहीं किया तो युवा सेना अपने स्टाइल से आंदोलन करेगा, यह चेतावनी युवा सेना जिला प्रमुख उमेश शहाणे ने दी. इस समय शिवसेना उप तहसील प्रमुख नरेश वानखेडे, पंकज पाटील, बाबुराव अलोने, परिक्षीत पचघरे, सागर शहाणे, आकाश बागडे, देवसिंह चव्हाण, ओंकार यावलकर, अविनाश खोदस्कर, अरुण आंडे, कैलाश बारस्कर, सूरज शहाणे, तथा संतरा उत्पादक किसान उपस्थित थे.