संतरा उत्पादक किसानों को तत्काल मिले नुकसान का मुआवजा
भाजपा की ओर से तहसीलदार को दिया गया निवेदन
चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि.18 – तहसील के संतरा उत्पादक किसानों को अब तक सरकार की ओर से कोई भी मदद नहीं मिल पाई है. जिसके चलते तहसील के संतरा उत्पादक किसानों को अन्याय महसूस हो रहा है. इसलिए तहसील के ओलावृष्टि व अतिवृष्टि प्रभावित किसानों के खेतों का पंचनामा कर तत्काल नुकसान का मुआवजा देने की मांग को लेकर भाजपा किसान आघाडी की ओर से आज तहसीलदार को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि राज्य सरकार ने दीपावली से पहले अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को मदद दिलाने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक चांदूर बाजार तहसील के संतरा उत्पादक किसानों को कोई भी मदद नहीं मिल पायी है. वहीं वरुड तहसील के किसानों को वर्ष 2019 में हुए नुकसान का मुआवजा मिल रहा है, लेकिन चांदूर बाजार तहसील के किसानों को नुकसान मुआवजे के लिए अभी भी प्रतिक्षा ही करनी पड रही है. जिसके चलते यहां के किसानों के खेतों का सर्वेक्षण कर नुकसान का मुआवजा देने की मांग की गई है. अन्यथा भाजपा किसाना आघाडी की ओर से आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय भाजपा किसान आघाडी के तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, गोपाल तिरमारे, रावसाहब गुलक्षे, नंदु मडगे, अशोक गणोरकर, मिलिंद गणोरकर, प्रशांत अढाउकर, सुरेंद्र मेहरे, देेवेंद्र वांगे, निलेश देखमुख, बालासाहब खासबागे, अनिल अढाउकर, अक्षय रडके, विशाल सोलंके, गजानन सोलंके, गोलू चव्हाण, अविनाश अंबालकर, शुभम गणोरकर समेत अन्य किसान शामिल थे.