* 3 जनवरी को चक्काजाम आंदोलन की तैयारी
मोर्शी/दि.27– अमरावती जिले में मोर्शी वरूड चांदुर बाजार, अचलपूर, तिवसा सहित अन्य तहसील में मौसल और भौगोलिक परिस्थिति नुसार संतरा फल की लागत हजारो हेक्टेयर क्षेत्र में बडे पैमाने पर की जाती है. इस फसल से जितना अधिक मुनाफा होता है उतनाही घाटा होता है. इसलिए फसल को मौसम के खतरे से बीमा सुरक्षा देने पर किसानों को राहत होती है. संतरा उत्पादकों ने बीमा कराने के बाद भी उन्हें फल फसल बीमा मदद समय पर नहीं जाती. संतरा उत्पादक बीमा राशि से वंचित है. इसलिए किसानों ने मोर्शी उपविभागीय कार्यालय पहुंचकर उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से सरकार व बीमा कंपनी को ज्ञापन प्रेषित किया. फल फसल बीमा सहायता संतरा उत्पादक किसानों के खाते में जमा करने की मांग की गई.
किसानों को न्याय नहीं मिला तो 3 जनवरी को हिवरखेड में चक्काजाम आंदोलन की चेतावनी ज्ञापन में दी गई. इस समय भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण राऊत, राष्ट्रवादी काँग्रेस के तहसील उपाध्यक्ष रुपेश वालके, शहर अध्यक्ष राहुल चौधरी, कांचन भाऊ कुकडे, किशोर जिचकार, दिनेश घोरमाडे, मनीष गुडधे, मायाताई वानखडे, विनोद गुडघे, अनिकेत उबाले, प्रकाश राऊत, अंबादास गुडधे, विनोदराव गुडधे राहुल ठोके, दिनेश गांजरे, ओंकार काले, बाबाराव खाटगडे ,विनोद पांढरे, प्रमोद भाकरे, नरेंद्र राऊत, विनोद खटघडे, प्रकाश डगवार, मनोहर राणे, गजानन भामकर ,राहुल गावंडे, विकास बोरालकर, शरद काटोलकर,उत्तम उपाशे, प्रमोद हरणे सहित पाला, डोंगर यावली, हिवरखेड, दापोरी, रिद्धपूर, घोडदेव सहित तहसील के सैकडों किसान उपस्थित थे.