अमरावती

संतरा व्यापारी के घर चोरी

3 लाख 28 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ

अंजनगांव सुर्जी/ दि.27 – अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाना क्षेत्र के लखाड निवासी संतरा व्यापारी अपने परिवार के साथ बाहरगांव गए थे. अज्ञात चोर ने उनके घर पर निशाना साधते हुए अलमारी में रखे सोने, चांदी के गहन, नगद रुपए ऐसे कुल 3 लाख 28 हजार रुपए का माल चुरा लिया. यह घटना 25 मई की देर रात घटी.
अंजनगांव सुर्जी तहसील के लखाड में घर में कोई भी न रहने का लाभ उठाते हुए संतरा व्यापारी शकील खां तुकडू खां पठान (45) के घर चोरी हो गई. शकील खां पठान की लडकी का विवाह 19 जून को होने के कारण लडकी के विवाह के लिए सोने, चांदी के गहने खरेदी किया था और पूरे गहने घर के पलंग के नीचे लोहे की पेटी में रखे थे. शिकायतकर्ता की भांजी की परतवाडा में सगाई होने के कारण वे पूरे परिवार के साथ परतवाडा गए थे. इस दौरान अज्ञात चोर ने शकील खां पठान के घर पर निशाना साधा. अपने परिवार के साथ रात 10.30 बजे सगाई का कार्यक्रम निपटाकर अपने घर वापस लौटे. उन्हें अपने घर का मुख्य दरवाजा खुला दिखाई दिया. घर के अंदर का सामान अस्तव्यस्त पडा था. चोरी होने की बात समझ आते ही बेटी के विवाह के लिए खरीदे गहने की पेटी खोलकर देखी. उसमें से 95 हजार रुपए कीमत के 59 ग्राम सोने के गहने, 20 हजार रुपए कीमत के 425 ग्राम चांदी के गहने, 13 हजार रुपए नगद, ऐसे कुल 3 लाख 28 हजार रुपए का माल चोरी हो गए. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पहुंची. श्वान पथक व पिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की सहायता ली गई. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दफा 445, 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.

Related Articles

Back to top button