संतरा उत्पादक किसानों को बीमा राशि की प्रतीक्षा
राशि न दिए जाने पर किसानों की दिवाली अंधेरे में
अमरावती/दि.28– संतरा, केला, मोसंबी उत्पादक किसानों द्वारा साल 2023-24 में बीमा निकाला गया था. किसानों द्वारा 12 हजार रुपए प्रति हेक्टेअर प्रिमियम भरा गया था. शासन की ओर से ओलावृष्टि से हुए नुकसान का पंचनामा भी किया गया था. किंतु इन किसानों को अब तक भी बीमा राशि नहीं दी गई. जिसमें उनकी दिवाली अंधेरे में होगी, ऐसा किसानों द्वारा कहा जा रहा है.
आंबिया बहार के मार्च महिने की कालावधि में तापमान 40 डिग्री से अधिक व मई महिने में तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा. जिसकी वजह से संतरा, केला और मौसंबी का नुकसान हुआ. तहसील के किसानों द्वारा बीमा राशि दिए जाने बीमा कंपनी को निवेदन दिया गया था. नुकसान को लेकर किसानों के दावे को कंपनी द्वारा मंजूर भी किया गया था. किसानों ने प्रति हेक्टेअर 12 हजार रुपए प्रिमियम भी भरा था. किंतु राज्य व केंद्र सरकार द्वारा उनके हिस्से की राशि न भरे जाने पर किसानों को बीमा राशि नहीं दी गई. नुकसानग्रस्त किसान पिछले अनेक दिनों से बीमा राशि की प्रतीक्षा कर रहे है.
* चुनाव का करेंगे बहिष्कार
जिलाधिकारी व जिला कृषि अधिकारी कार्यालय को बीमा राशि दिए जाने के लिए किसानों ने आवेदन सौंपा था. किंतु अब तक राशि नहीं दी गई. दिपावली तक राशि नहीं दी गई तो किसान चुनाव का बहिष्कार करेंगे, ऐसी चेतावनी दी गई.
* केंद्र व राज्य सरकार ने नहीं भरा हप्ता
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बीमा का हप्ता नहीं भरे जाने पर तहसील के नुकसानग्रस्त संतरा उत्पादक किसानों को बीमा की राशि नहीं दी गई. दूसरी ओर बीमा कंपनी द्वारा कहा जा रहा है कि, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बीमा का हप्ता भरने पर ही राशि दी जाएगी.
* टोल फ्री क्रमांक सिर्फ नाम के लिए
किसानों की शिकायत 14447 फ्री टोल क्रमांक पर दर्ज की जाती है. शासन बीमा कंपनी का प्रिमियम भरने में देरी कर रहा है. इसका जवाब टोल फ्री क्रमांक के कर्मचारियों के पास नहीं है. टोल फ्री क्रमांक सिर्फ नाम के लिए है, ऐसा आरोप किसानों द्वारा लगाया जा रहा है.