अमरावतीमहाराष्ट्र

संतरा उत्पादक किसानों को फल बीमा योजना पोर्टल की प्रतीक्षा

मौसम पर आधारित

चांदुर बाजार/दि. 12 – मौसम पर आधारित आंबिया बहार फल फसल बीमा योजना 2024-25 अंतर्गत राज्य के हजारों किसानों ने अपने फल बागानों का बीमा निकाला है. आंबिया बहार में संतरा, मोसंबी, अनार, चिकू, केला, काजू, अंगूर, पपई, स्ट्रॉबेरी इन सभी फल उत्पादक किसानों ने बैंक में पैसे भरकर बीमा सुरक्षा ली है. इसके साथ ही ओलावृष्टि फसल बीमा यह अलग से भरना होता है. किसानों ने इसके भी पैसे भर दिए. किंतु केंद्र शासन के पोर्टल पर ओलावृष्टि कव्हर या ऑप्शन पोर्टल पर उपलब्ध न रहने पर हजारों किसानों का ओलावृष्टि फल फसल बीमा अब तक भी नहीं निकला. ऐसे में संतरा उत्पादक किसानों की बीमा निकालने की तारीख बैंक द्वारा 15 होने पर बैंक को भी यह पोर्टल उपलब्ध न होने से संतरा उत्पादक किसान भी हताश हुए है. जिसमें राज्य व केंद्र सरकार तत्काल इस ओर ध्यान देकर सभी फल उत्पादक किसानों को फल बीमा पोर्टल उपलब्ध करवाकर किसानों का बीमा निकाले. जिससे आनेवाले समय में ओलावृष्टि और तेज हवाओं से किसानों के फल बागों की सुरक्षा हो सके.

Back to top button