कुणाल ढेपे की कृषि मंत्री धनंजय मुंडे से मांग
अमरावती/दि.25– अमरावती के अचलपुर, मोर्शी, वरूड, चांदुर बाजार विविध तहसील में मौसम व भौगोलिक परिस्थितीनुसार संतरा फल का रोपन हजारो हेक्टर क्षेत्र में बडे प्रमाण में किया जाता है. जितनी अधिक आय इससे मिलती है. लेकिन फसल को मौसम के खतरे के कारण बीमा सुरक्षा देने पर किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी. इसके लिए जिले के हजारों संतरा उत्पादक किसानोें ने हेक्टर पर 12 हजार रूपये भरकर 2022- 2023 में आंबिया बहार संतरा फल फसल बीमा बडे प्रमाण में निकाला था. मौसम परिवर्तन के कारण उत्पादन घटने से किसानों को अपेक्षानुसार उत्पादन नहीं मिलता.
फल फसल नुकसान भरपाई मिलने के लिए एक उपाय के रूप में पुनर्रचित मौसम पर आधारित फल फसल बीमा योजना में बडी अपेक्षा से बीमा निकालकर भी संतरा उत्पादक किसानों को फल फसल बीमा की सहायता समय पर न दिए जाने से किसान संकट में दिखाई दे रहा है. संतरा उत्पादक किसानों को फसल बीमा मिले. विगत अनेक वर्षो संतरा फसल में होनेवाले रोग के प्रभाव के कारण संतरा उत्पादक किसानों का फसल का भारी मात्रा में नुकसान सहन करना पडता है. अत: संतरा उत्पादक किसानों को फसल बीमिादया जाए, ऐसी मांग कुणाल ढेपे ने कृषि मंत्री धनंजय मुंडे से की है.