अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वरूड, मोर्शी में प्रति एकड बढायेंगे संतरा उत्पादन

स्पेन में हो रही 28-30 टन पैदावार

* केन्द्रीय मंंत्री गडकरी के साथ एक दर्जन संतरा उत्पादक गये हैं दौरे पर
* आधा दर्जन बगीचे और तीन प्रकल्पों का सघन अवलोकन व अध्ययन
अमरावती/ दि. 21-जिले के संतरा बेल्ट कहे जाते वरूड और मोर्शी के एक दर्जन से अधिक संतरा उत्पादक किसान इस समय यूरोप के स्पेन के दौरे पर हैं. जहां संतरा उत्पादन बढाने और उसकी क्वालिटी बेहतर करने के नुस्खे प्रत्यक्ष देखने व सीखने के लिए यह उत्पादक किसान वहां गये हैं. उल्लेखनीय है कि इस स्टडी टूर का नेतृत्व देश के कल्पनाशील मंत्री नितिन गडकरी कर रहे हैं. दो दिनों में यहां संतरा आधारित तीन प्रक्रिया प्रकल्प और 6 विशाल बगीचों का अवलोकन इस दल ने किया. वहां अपनाई गई पध्दति और तकनीक से यहां भी संतरे का प्रति एकड उत्पादन 3 से 4 गुना करने के साथ उसकी गुणवत्ता में भी सुधार का पाठ पढकर आ रहे हैं.
* प्रतिनिधि मंडल में कौन- कौन
नितिन गडकरी के नेतृत्व में स्पेन खास संतरा उत्पादन और प्रक्रिया उद्योग का अध्ययन करने पहुंंचे शिष्टमंडल में मोरेश्वर वानखडे, पुष्पक खापरे, नवनीत पेठे, उध्दव फुटाने, प्रल्हाद शेलके, अरूण आकोटकर, विलास शिंदे, पवन मोरूद पाटिल, प्रवीण शेलके, अजिंक्य शेलके, इशान लंगोटे आदि संतरा उत्पादक किसानों और खेती किसानी में कार्यरत लोगों का समावेश है.
* खापरे ने की अमरावती मंडल से बात
दौरे पर गये खेती किसानी क्षेत्र के अच्छे, युवा सक्रिय कार्यकर्ता पुष्पक खापरे ने फोन से अमरावती मंडल से बात की. उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री गडकरी की पत्नी और सहकारिता क्षेत्र में एक्टीव कांचन गडकरी भी इस प्रवास में उनके साथ है. यहां के संतरों के बगीचे देखकर बहुत अच्छा लगा. संतरे का प्रति एकड उत्पादन 28 से 30 टन लिया जा रहा है. यह भी अन्य देशोें की तुलना में बढिया अनुपात है. इसे देखकर हमने संतरे के बगीचे के रखरखाव के गुर सीखने का प्रयत्न किया है.
* तीन प्लांट, ग्रेडिंग और पैकिंग
पुष्पक खापरे ने बताया कि अमरावती मेंं संतरा के हजारों बगीचे रहने और यहां के फल के खास स्वाद के कारण इस क्षेत्र में काफी स्कोप है. इसी बात को ध्यान में रखकर केन्द्रीय मंत्री महोदय गडकरी ने यह टूर आयोजित किया है. स्पेन के वेलेंसिया शहर में बगीचों के अवलोकन के साथ ही तीन प्रक्रिया उद्योगों का भी दौरा किया. जहां संतरे की ग्रेडिंग और पैकिंग की जाती है. उसी प्रकार उसके विविध पदार्थो को तैयार किया जाता है. ऑर्डर के हिसाब से अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों मेेंं यहां से संतरा बडे प्रमाण में निर्यात किया जा रहा हैै. खापरे ने बताया कि संतरे के अधिक दिनों तक टिकने की तकनीक भी उन लोगों ने देखी.
* बढाना है पैदावार
पुष्पक खापरे तथा मोरेश्वर वानखडे ने स्टडी टूर के फोटो और वीडियो शेयर करते हुए बताया कि स्पेन की तरह वरूड और मोर्शी में संतरे के बगीचे तैयार कर उत्पादन बढाने का निश्चित ही प्रयास होगा. उन्होंने बताया कि स्पेन में सामूहिक खेती होती है. उसका अवलंब अमरावती में करने का प्रयास है. इसके लिए अनेक किसानों को साथ आना होगा. खापरे ने मान्य किया कि स्पेन उन्नत तकनीक के मामले में हम से काफी आगे हैं. किंतु अमरावती में भी अपने संतरे के उद्यम को बढाने के लिए इस तकनीक और यंत्र सामग्री को अपनाया जा सकता है.

* बेड बनाकर लगाए पेड
पुष्पक खापरे ने बताया कि यूरोपीय देश में संतरे के बगीचे बहुत सुंदर और नियोजनबध्द है. यहां बेड तैयार कर पेड लगाए जाते हैं. मौसम और अन्य चीजों को ध्यान में रखकर सभी प्रकार की तैयारी होती है. इसी क्रम में सामूहिक खेती का प्रयोग यहां यशस्वी है. उसे अमरावती जिले और पश्चिम विदर्भ के संतरा बेल्ट में साकार करने का प्रयत्न निश्चित ही होगा.

* प्लेन और ट्रेन में गडकरी संग सफर
मोरेश्वर वानखडे ने गडकरी दंपत्ति के साथ हवाई और रेल यात्रा के चित्र साझा कर अपने अनुभव जोरदार रहने का दावा किया. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री होने के बावजूद नितिन गडकरी और कांचन गडकरी की सहजता एवं यहां के खान पान आदि के बारे में जानकारी देेने की ललक और पेशकश बडी पसंद आयी. बल्कि प्रभावित कर गई. उल्लेखनीय है कि नितिन गडकरी नये-नये व्यंजन और पदार्थो को चखने के शौकीन के रूप में प्रसिध्द है.

* संतरा कर सकता क्षेत्र की कायापलट
पश्चिम विदर्भ में दशकों से संतरे के बगीचे है. बल्कि इस क्षेत्र को संतरा बेल्ट कहा जाता है. यहां के संतरे पर कभी बारिश, आंधी तूफान की मार झेलनी पडती है. कभी व्यापारी यहां के संतरे के रेट गिरा देते हैं. ऐेसे में राज्य शासन ने वरूड में संतरा प्रकल्प लगाने की घोषणा की है. संतरा यहां के सूरतेहाल बदल सकता है. विशेष खट्टा मीठा स्वाद रहने से समस्त देश सहित खाडी देशों में भी अमरावती के ऑरेंज की विविध रूपों में डिमांड बनी हुई है. ज्यूस से लेकर बर्फी तक के रूप में अमरावती का ऑरेंज सभी को लुभाता आया है.

Back to top button