अमरावतीमहाराष्ट्र

मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र में संतरा प्रकल्प व रिंग रोड को मंजूरी दी जायेगी

विधायक उमेश उर्फ चंदु यावलकर ने कहा

मोर्शी / दि. 31– मोर्शी -वरूड तहसील विश्व में केलीफोर्निया के नाम से मशहूर है. फिर भी यहां किसी प्रकार का संतरा प्रक्रिया प्रकल्प शुरू नहीं किया गया. परिणामस्वरूप संतरा उत्पादक किसानों को अपना दो तीन नंबर का संतरा मिट्टी मोल भाव में बेचना पड रहा है. रोजाना 3 हजार मैट्रिक टन संतरा प्रक्रिया प्रकल्प व मोर्शी- वरूड शहर से बाहर जानेवाले रिंग रोड को जल्द ही मंजूरी दी जायेगी, ऐसा विश्वास विधायक उमेश उर्फ चंदु यावलकर ने व्यक्त किया. वे अन्नपूर्णा नगर पेठपुरा स्थित गजानन महाराज मंदिर द्बारा आयोजित सत्कार समारोह में सत्कार मूर्ति के तौर पर बोल रहे थे.
विधायक यावलकर ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आप ने मुझ पर विश्वास रखकर मुझे बहुमतों से विजयी बनाया है. जिसके लिए मैं आपका ऋणी हूू. शहर में नई पानी की टंकी व गजानन महाराज मंदिर के लिए निधि उपलब्ध भी करवाउंगा. इस अवसर पर आशा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से लगभग 5 हजार नागरिकोे की आंखो की जांच कर चिकित्सा भी की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी संगठना अध्यक्ष सुभाष ठाकरे ने की.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में मोर्शी- वरूड विधानसभा प्रमुख अमित कुबडे, शेषराव धांडे, प्रवीण राउत, डॉ. संतोष राठी, मोहन मडगे, युवा उद्योजक जगदीश जयस्वाल, ज्योति प्रसाद मालवीय, महेन्द्र भातकुले, विनोद अजमिरे, दीपक अग्रवाल, प्रदीप लुंगे, नरेश अंगनानी, उमेश जंजालकर, मेघना मडघे, रेशमा नितिन उमाले, प्रतिभा कटिसकर, प्रतिभा राउत, शीला धावडे उपस्थित थे.
कार्यक्रम में ठेकेदार असोसिएशन, इंद्रधनु कला अकादमी, तारामती संस्थान, गजानन महाराज संस्थान, गुजरी बाजार, गंगाराम महाराज संस्था, व्यापारी संगठना, पंचरत्न क्रीडा मंडल, बार एसोसिएशन, सहयोग ध्यान केन्द्र, नवयुवक भजन मंडल, बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर्स संगठना की ओर से चंद्रभाउ यावलकर का शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया.
इस समय अमित कुबडे, नरेश अगनानी, सुभाष ठाकरे, प्रभुदास फंदे ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का प्रास्ताविक कैलाश फंदे ने किया तथा संचालन व आभार प्रदर्शन सुनील ढोले ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने गजानन महाराज संस्थान पेठपुरा के सभी पदाधिकारी व नागरिकों ने अथक प्रयास किए. कार्यक्रम में भाजपा के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Back to top button