अमरावतीमहाराष्ट्र

संतरा व्यापारी को 32.14 लाख रुपए का लगाया चुना

चांदूर बाजार थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.24- चांदूर बाजार के संतरा व्यापारी के साथ फल बिक्री के व्यवहार में 32.14 लाख रुपए की जालसाजी की गई. 31 अक्तूबर 2023 से 19 जनवरी 2024 के दौरान यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में व्यापारी रफीक खान 45 की शिकायत पर चांदूर बाजार पुलिस ने 22 मार्च की शाम कोलकाता निवासी जय जगन्नाथ शाह (40) और एजेंट श्यामसुंदर बालिक के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक रफीक खान ने किसान से मौसंबी और संतरा खरीदी किया. एजेंट श्यामसुंदर के जरिए जय शाह को मोसंबी का माल 57 लाख 3 हजार 394 रुपए और संतरे का माल 65 लाख 32 हजार 456 रुपए ऐसे कुल 1 करोड 22 लाख 36 हजार 850 रुपए में बेचा. इसमें से आरोपी ने रफीक खान को 90.22 लाख रुपए दिये. लेकिन शेष 32 लाख 14 हजार 240 रुपए देने से आरोपी पिछले डेढ साल से टालमटोल कर रहा है. उससे बार-बार मांग करने के बावजूद पैसे न देने पर रफीक खान ने चांदूर बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई. अमरावती ग्रामीण पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस बाबत जांच कर मामला दर्ज करने के आदेश चांदूर बाजार पुलिस को दिये.

Back to top button