अमरावती

अचलपुर के संतरे चेन्नई के लिए रवाना

परतवाड़ा (अमरावती)/प्रतिनिधि दि.२ – विदर्भ के संतरे की पहली तोड़ाई अचलपुर तहसील के मल्हारा में रविवार को हुई. इन संतरों को बारह चक्कों वाले ट्रक से चेन्नई के लिये रवाना किये गए. अमरावती विभाग में संतरे की तुड़ाई की शुरुआत 10 अगस्त के बाद होती है. इस वर्ष 1 अगस्त को मल्हारा का संतरा तोड़ा गया. गोटीराम लक्ष्मण तायडे ने डेढ़ एकड़ के संतरा बगीचे का यह संतरा है. अमरावती के व्यापारी ने संतरा बगीचे के 200 पेड़ों परके संतरे का साढ़े तीन लाख में सौदा किया. यह फल आगे विदेश में भेजे जाने की संभावना जताई जा रही है.

Back to top button