अमरावती

जेसीआय अमरावती द्वारा वकृत्व स्पर्धा का आयोजन

स्पर्धा में रितेश चांडक और संतोष बेहरे ने सदस्यों को मार्गदर्शन दिया

अमरावती/दि.5 – जेसी आय अमरावती अंचल 13 एवम मध्य भारत का सबसे बड़ा प्राचीन अध्याय है. जेसी आय अमरावती सालभर आपने सदस्यों के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है. परंतु अमरावती में लॉकडाउन के चलते यह संभव नहीं हो पाया. परंतु अध्याय अध्यक्ष जेसी संतोष मालानी ने इस लॉक डाउन के बिकट परिस्थिति में भी अपने सदस्यों के लिए 1 अप्रैल 2021 को चंद्रकला सुरेश समदरिया के सौजन्य में वकृत्व स्पर्धा का आयोजन किया. इस स्पर्धा में दो विषय दिए गये थे.
कोरोना एक वरदान और दूसरा विषय था चिरस्थायी समाधान जेसी आय के साथ कार्यक्रम की शुरूआत प्रास्ताविक से करते हुए अध्याय अध्यक्ष जेसी संतोष मालानी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का तथा वकृत्व स्पर्धा के जज और सदस्यों का स्वागत किया गया. जेसी अमन शाहू द्वारा जेसीआय आस्था एवम मिशन का पठण किया गया.
इस वकृत्व स्पर्धा के जज झोन ट्रेनर रितेश चांडक और झोन ट्रेनर एवं पास्ट प्रेसीडेंट जेसी संतोष बेहरे द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का तथा वकृत्व स्पर्धा के जज और सदस्यों का स्वागत किया गया. जेसी अमन शाहू द्वारा जेसी आय आस्था एवम मिशन का पठण किया गया.
इस वकृत्व स्पर्धा के जज झोन ट्रेनर रितेश चांडक और झोन ट्रेनर एवम पास्ट प्रेसीडेंट जेसी संतोष बेहरे द्वारा स्पर्धा के नियम उपस्थित स्पर्धको के समक्ष रखे गये और स्पर्धा की शुरूआत की गई. इस वकृत्व स्पर्धा में जेसी सतीश कडू, जेसी प्रसन्न गांधी, जेसी अतुल लवंगे, जेसी रविन्द्र निबांलकर, जेसी सचिन शाहकार, जेसी अमित शाबू, जेसी विपुल भट्टड, जेसी डॉ. नरेन्द्र राठी, नंदलाल कुरलकर तथा सचिव जेसी जयेश पनपालिया, जेसीरेट सुमन गुप्ता, अनुश्री गुप्ता, स्वाती कडू इन सभी ने उपरोक्त विषय पर अपने अपने विचार रखकर स्पर्धा का हिस्सा बने. वकृत्वस्पर्धा के जल जेसी रितेश चांडक और संतोष बेहरे ने सदस्य को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमारा बॉडी लैंग्वेज कैसी होनी चाहिए. हमारे पॉईंट कैसे प्रेसेंट करने चाहिए और सीमित टाइम में हम अपना विषय सबके सामने रखना है यह बताया गया.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व अध्यक्ष एवं पास्ट झोन प्रेसीडेंट विजय काकानी द्वारा इस स्पर्धा को ऑनलाइन लिए जाने पर अध्याय अध्यक्ष जेसी संतोष मालानी की प्रशंसा की गई एवं संपूर्ण कार्यकारिणी के लिए जानेवाले कार्यो की सराहना की और उपरोक्त विषय पर उन्होंने अपने विचार रखे एवं मार्गदर्शन किया. सभा के अंत में सचिव जेसी जयेश पनपालिया द्वारा भूतपूर्व अध्यक्ष विजय भैया काकानी, संतोष बेहरे, रितेश चांडक एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सबका आभार व्यक्त किया गया.

Related Articles

Back to top button