अमरावतीमहाराष्ट्र

तपोवन में कुष्ठरोगियों के मनोरंजनार्थ आर्केस्ट्रा का आयोजन

विदर्भ महारोगी सेवा मंडल, संगीत साधना कराओके क्लब और संगम आर्केस्ट्रा का मिला सहयोग

अमरावती /दि.18– परम पूज्य दाजीसाहेब पटवर्धन के विदर्भ महारोगी सेवा मंडल तपोवन के रंग मंदिर में कुष्ठरोगियों के मनोरंजन के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के लिए 30 विविध गायकों का लाइव संगीत शो कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
विदर्भ महारोगी सेवा मंडल तपोवन, डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली, संगीत साधना कराओके क्लब राजापेठ और संगम ऑर्केस्ट्रा के सहयोग से इसका आयोजन किया गया था. चंद्रकांत पोपट, मोनिका वाकडे, कोमल जसापारा, जीवन गोरे, दिलीप सदार, दीक्षा राठोड़, उध्दव जुकरे, संदीप वाघ, नंदकिशोर वानखेडे, सपना शिरसाट, लिना मनोहरे, अजय देशमुख, डॉ. राहुल महुले, संजय शेटे, राजू आठवले, मीनल हिवराडे, प्रदीप धवले, ऋषिकेश देशपांडे, गणेश खोत, अलका वाकडे, वामन जवनझाड़ आदि ने एक से बढ़कर एक सुन्दर गीत प्रस्तुत किये.

तपोवन के पूर्वाध्यक्ष डॉ. अतुल आलशी ने संगीत साधना के संचालक चंद्रकांत पोपट से एक कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया था. लेकिन किसी वजह से इसमें विलंब होता गया. इस दौरान डॉ. अतुल आलशी का निधन हो गया. चंद्रकांत पोपट ने यह कार्यक्रम डॉ. अतुल आलशी को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया था. ’जाने चले जाते हैं कहा’ टैग लाइन के साथ यह कार्यक्रम बहुत ही सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.

प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं कुष्ठमित्र डॉ. गोविंद कासट, शहर में कई कार्यों से जुड़े चंद्रकांत पोपट, भारतीय जैन एसोसिएशन के सुदर्शन गांग और प्रदीप जैन, संगम ऑर्केस्ट्रा के अंजूम शेख, तपोवन के सचिव सहदेव गोले, सुरेश गोरलेवार, हरिना के प्रो. मुकेश लोहिया, राजेंद्र वर्मा, शरद कासट, डॉ. नंदकिशोर लोहाना समेत अन्य मंच पर मौजूद थे.

इस अवसर पर धन्वंतरी अस्पताल को 60 हजार रुपये, विदर्भ महारोगी सेवा मंडल तपोवन को 11 हजार रुपये और वरिष्ठ कलाकार मो. तौकीर की बीमारी के लिए 5 हजार रुपये का सहयोग दिया गया. यह राशि मुकेश लोहिया, सहदेव गोले एवं अंजुम शेख द्वारा स्वीकार किया गया. अंजूम शेख, संजय देशमुख, मास्टर मोंटो, टॉय लियो, ब्रिजेश खंडारे, दीपक कोष्टि, मोनिका वाकडे, कोमल जसापारा, अनिता काले, सैयद मुश्ताक, ऋषिकेश देशपांडे, अमोल बिजोरे का सुदर्शन ग़ांग, प्रदीप जैन, चंद्रकांत पोपट, डॉ. गोविंद कासट ने हाथो सत्कार किया गया. इस अवसर पर डॉ. गोविंद कासट ने अपने विचार व्यक्त किये. संचालन अनिता काले व सैयद मुश्ताक ने किया.

Related Articles

Back to top button