ऑर्चिड सिटी इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षाफल 100 फीसद

अमरावती /दि.14– शहर के नवसारी (क्लगांव रोड) स्थित ऑर्किड सिटी इंटरनेशनल के सी.बी.एस.ई. बोर्ड 10वीं का परिणाम 100% रहा है. छात्रों ने अथक परिश्रम से ऑर्किड स्कूल के ताज के सम्मान में एक और सितारा जोड़ दिया है. 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों में से सारा शैलेश टट्टे ने 95%, अदिति सचिन टेम्बले ने 92.6%, ओम वासुदेव आवारे 92.2% अंक हासिल कर शानदार सफलता प्राप्त की है.
स्कूल के 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में शुभम बद्रीनारायण केकन 86.6%, वीरा विवेक भाकरे 86%, आस्था विनोद बाबुलकर 84.2%, अंत्रिका रतिपाल आयते 83.6% अंक प्राप्त किए, 70 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले तदेशपांडे 77.6%, छात्रों में निषाद प्रशांत देशपांडे 77.6%, सुमेध प्रकाश सरदार 77.6%, समीर गजानान जुनघरे 76%, सृष्टि प्रमोद राउत 74.6%, गुणिका अनिल पटेल 74.6%, अंशुल विजय निर्मल 70.8% का समावेश है. सारा टट्टे स्कूल में प्रथम स्थान, अदिति टेम्बले ने ने दूसरा तथा ओम आवारे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. सारा को अंग्रेजी में 100 अंक, मराठी में अदिति को 99अंक, समीरा जुनघरे को 99 अंक मिले हैं.
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति की गौरी, ममता ठाकरे, अंगद देशमुख ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की प्रशंसा कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया. प्राचार्या वर्षा शर्मा-राठोड ने सभी की प्रशंसा कर बधाई दी. साथ ही विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है.