अमरावती

डीन की नियमबाह्य नियुक्ति की जांच का आदेश

अमरावती/दि.26 – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में प्रा. डॉ. एफ. सी. रघुवंशी की अधिष्ठाता पद पर नियमबाह्य नियुक्ति किये जाने को सरकार द्वारा बेहद गंभीरता से लिया गया है. इस नियुक्ति के संदर्भ में विस्तृत रिपोर्ट उच्च शिक्षा सहसंचालक की ओर से भेजी जानी है. प्राचार्य निलेश गावंडे की शिकायत के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है.
प्राचार्य गावंडे की शिकायत के मुताबिक 7 मई 2021 को विद्यापीठ के व्यवस्थापन परिषद की बैठक में विज्ञान व तंत्रज्ञान शाखा के अधिष्ठाता प्रा. डॉ. एफ. सी. रघुवंशी के वेतन संदर्भ में और उनकी सेवा को क्षमापित करने के संदर्भ में व्यवस्थापन परिषद के समक्ष प्रस्ताव विचाराधीन था. इस बैठक में प्रस्ताव क्रमांक 60 के अनुसार दिये गये निर्णय का उन्होंने विरोध दर्शाया है. नियुक्ति के समय प्रा. डॉ. एफ. सी. रघुवंशी किसी भी महाविद्यालय में प्राचार्य नहीं थे, जबकि अधिष्ठाता पद पर नियुक्त किये जानेवाले व्यक्ति का किसी महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर रहना बेहद आवश्यक होता है. इस बात के मद्देनजर तत्कालीन उच्च शिक्षा सहसंचालक संजय जगताप ने रघुवंशी की नियुक्ति पर अपनी आपत्ति दर्ज करायी थी. प्रा. डॉ. एफ. सी. रघुवंशी ने प्राचार्य पद से स्वेच्छा निवृत्ती ली है और वे सरकारी व महाविद्यालयीन सेवा से स्थायी तौर पर निवृत्त हो चुके है. ऐसे में डीन पद पर उनकी नियुक्ति कानून सम्मत है अथवा नहीं इस बारे में कोई जांच-पडताल नहीं की गई. जबकि नियमानुसार प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त होने के बाद किसी भी व्यक्ति को डीन पद पर नियुक्त करना महाराष्ट्र विद्यापीठ अधिनियम के खिलाफ है.

चयन समिती के अभिप्राय की अनदेखी

प्रा. डॉ. एफ. सी. रघुवंशी को नियुक्त करने से पहले चयन समिती के अभिप्राय व सिफारिशों पर अमल करने की जिम्मेदारी विद्यापीठ के नियोक्ता अधिकारियों पर थी. किंतु रघुवंशी के मामले में सभी नियमों की अनदेखी की गई. ऐसी शिकायत प्रा. निलेश गावंडे द्वारा की गई है. साथ ही कहा गया है कि, रघुवंशी को नियुक्ति पत्र देने से पहले सरकार की पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी.

  • प्राचार्य निलेश गावंडे की शिकायत के अनुसार अधिष्ठाता डॉ. एफ. सी. रघुवंशी की नियुक्ति के बारे में कार्रवाई की रिपोर्ट उच्च शिक्षा सहसंचालक को भेजनी पडेगी. जिसके लिए संचालक द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये है.
    – डॉ. तुषार देशमुख
    कुलसचिव, संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ

Related Articles

Back to top button