राजेंद्र लॉज हादसे में दिये जाए जांच के आदेश
शिल्पी परमार ने डेप्युटी सीएम फडणवीस को भेजा पत्र
अमरावती/ दि.21 – विगत 30 अक्तूबर को प्रभात चौक के पास स्थित राजेंद्र लॉज की ईमारत ढहकर पांच लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में स्थानीय प्रशासन व पुलिस व्दारा सघन जांच किये जाने की उम्मीद थी. परंतु ऐसा अब तक नहीं हो पाया है. अत: राज्य के गृहमंत्रालय व्दारा इस मामले में विशेष ध्यान देते हुए मामले की सघन जांच के आदेश जारी किये जाए, इस आशय की मांग शिल्पी रविंद्र परमार व्दारा राज्य के उपमुख्यमंत्री व जिला पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम भेजे गए पत्र में की गई है.
इस पत्र में शिल्पी परमार ने बताया कि, उक्त हादसे में मारे गए पांच लोगों में उनके पति रविंद्र परमार का भी समावेश था और वे खुद इंसाफ की गुहार लेकर कई बार पुलिस व प्रशासन के चक्कर कांट चुकी है, लेकिन इसका अब तक कोई भी हल नहीं निकला है. साथ ही उन्होंने विगत 6 दिसंबर को राज्य के गृहमंत्रालय के नाम एक ई-मेल भेजा था और 11 जनवरी को अमरावती के दौरे पर आये उपमुख्यमंत्री फडणवीस को अमरावती के जिला पालकमंत्री होने के नाते लिखित निवेदन भी सौंपा था, परंतु इसके बावजूद भी इस मामले की सघन जांच के आदेश जारी नहीं हुए है. ऐसे में उन्होेंने एक बार फिर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम पत्र लिखते हुए सहयोग की अपेक्षा जताई है. ताकि राजेंद्र लॉज हादसे की जांच से आदेश तुरंत जारी किये जाए और संबंधित दोषियों को पांच हत्याओं के लिए कडी से कडी सजा मिले.