राज्य के राज्यपाल कोश्यारी को सौंपा निवेदन
प्रतिनिधि/ दि.२०
अमरावती – मराठी वाग्मय की जन्मभूमि श्रीक्षेत्र रिद्धपुर में श्रीचक्रधर स्वामी मराठी भाषा विद्यापीठ स्थापित करने के आदेश शासन तुरंत प्रदान करें ऐसी मांग स्थानीय महानुभव मठ के मुख्य ट्रस्टी कविश्वर कुलाचार्य कंरजेकर मोहनराज बाबा ने की है. उन्होंने इस आशय का निवेदन राज्य के महामहीम राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को सौंपा है. निवेदन में कहा गया है कि, महानुभव पंथियों काशी श्रीक्षेत्र रिद्धपुर यहां मराठी भाषा विद्यापीठ स्थापित हो इसके लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री को ८ अक्टूबर २०१५ को अखिल भारतीय महानुभव परिषद की ओर से मोहनराज अमृते ने पत्र दिया था.
उस पत्र पर कार्रवाई होने के पश्चात २८ अक्टूबर २०१५ को सिद्धार्थ खरात उपसचिव उच्च व तंत्रशिक्षण विभाग ने समिती गठित करने के लिए नाम निश्चित किए जाने की कार्रवाई शुरु होने का पत्र दिया था. जिसमें पुणे के संचालक ने अमरावती विभाग उच्च शिक्षण सहसंचालक को इस संदर्भ में पत्र दिया था. जिसमें श्रीक्षेत्र रिद्धपुर का दौरा कर प्रत्यक्ष रुप से जांच की जाए इसके लिए मराठी विभाग प्रमुख डॉ. मनोज तायडे और डॉ. संतोष चव्हाण ने रिद्धपुर मे भेंट दी थी और समीक्षा करने के पश्चात अहवाल भी सहसंचालक को भिजवाया था. किंतु १२ जुलाई २०१८ को अहवाल भिजवाने के पश्चात भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई जिसमें मोहनराज बाबा ने राज्य के महामहीम राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को निवेदन सौंपकर विद्यापीठ स्थापना के आदेश देने का आग्रह किया.