अमरावती

अनुकंपा भर्ती के 111 प्रत्याशियों को नियुक्ति के आदेश

जिला परिषद के ई-गवर्नन्स प्रणाली की शानदार शुरुआत

अमरावती/ दि.14 – अनुकंपा भर्ती के 111 प्रत्याशियों को ई-ऑफिस प्रणाली व्दारा अनुकंपा नियुक्ति के आदेश देखा. जिप ने पारदर्शकता व ई-गवर्नन्स का नया अध्याय शुरु किया. यहां के सभागृह में विभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे के हस्ते कुछ प्रत्याशियों को प्रातिनिधिक स्वरुप में डिजीटल हस्ताक्षर किये हुए नियुक्ति आदेश की प्रतिया प्रदान की गई. उस समय विभागीय आयुक्त ने जिप के इस उपक्रम की प्रशंसा की.
ई-ऑफिस प्रणाली का बडे पैमाने पर उपयोग करने वाली अमरावती जिला परिषद की महाराष्ट्र की पहली ही जिला परिषद है. आगामी 1 अप्रैल से सभी सरकारी कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली चलाने का महाराष्ट्र शासन ने आदेश दिया है. परंतु जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा के मार्गदर्शन में उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाडे, के नियोजन में पिछले छह माह से यह प्रणाली उपयोग किया जा रहा है. कर्मचारियों ने भी इस प्रणाली को अंगिकार कर सकारात्मक प्रतिसाद दिया है.
इस कार्यक्रम में नियुक्ती के आदेश वितरित करते समय विभागीय आयुक्त दिलीप पांढरपट्टे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, अतिमुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (सामान्य) तुकाराम टेकाले, मुख्य लेखा तथा वित्त अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (मबाक) कैलास घोडके, जिला पशुसंवर्धन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सोलंके, जिला जलसंधारण अधिकारी सुनिल जाधव, कार्यकारी अभियंता (बांधकाम) दिनेश गायकवाड, कृषी विकास अधिकारी गोपाल देशमुख आदि उपस्थित थे और अनुकंपा भर्ती प्रक्रीया पूरी करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के राजेश राधे, सप्रअ ज्ञानेश्वर गटे स्विय सहाय्यक, पंकज गुल्हाने कपअ, सतिश पवार वरिष्ठ सहाय्यक, सुजीत गांवडे वरिष्ठ सहाय्यक, परमेश्वर राठोड, राजु गाडे, समक्ष चांदुरे, विजय शेलुकर, रोशन गोरडे, श्रावण अंबोरे, निशांत तायडे भुषण मेहरे, सुदाम वानखडे व सारिका राऊत ने अथक परिश्रम किये.

Related Articles

Back to top button