अमरावतीमुख्य समाचार

न्यू भीमशक्ति झोपडपट्टी धारकों से टैक्स संकलित करने के आदेश दें

दलित पैंथर ने तीव्र आंदोलन छेडने की दी चेतावनी

अमरावती/ दि.8– स्थानीय न्यू भीमशक्ति झोपडपट्टी धारकों से तत्काल टैक्स संकलित करने के आदेश दे, ऐसा न करने पर दलित पैंथर की ओर से तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, इस आशय की मांग को लेकर दलित पैंथर की ओर से निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि टीबी अस्पताल के पीछे न्यू भीमशक्ति नगर की झोपडपट्टी धारकों को न्याय दिलाने के लिए झोपडपट्टी बचाव आंदोलन कृति समिति लगातार प्रयास कर रही है. यहां की झोपडपट्टीवासियों के हित में ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए प्रभाग 2 के सहायक आयुक्त को बकाया झोपडपट्टी धारकों से टैक्स संकलित करने के आदेश दे, अन्यथा तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय रमाबाई कांबले, सुनीता धाकडे, भावना सरदार, सविता सावले, नलिनी सरदार, शालिनी कांबले, छाया टेंभुर्णे, शालिनी सोलंके, सीमा रोकडे, जयश्री चव्हाण, कविता इंगोले, कांचन खंडारे, अंकुश वाकोडे, कविता बागडे, छाया इंगले, प्रदीप पंडागले, प्रदीप मेश्राम, शोभा थोरात, सविता हरडे, प्रभुदास मोहोकार, सीमा आठवले, अमर खंडारे, सुध्दोधन खंडारे, कौशल्याबाई थोरात, बेबी थोरात आदि उपस्थित थे.

Back to top button