अमरावती

कार्यालयीन समय पर अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश

मनपा आयुक्त पवार ने विभागों को दी औचक भेंट

* नियमों का अमल करने नया परिपत्र निकाला
अमरावती/दि.28-मनपा आयुक्त देवीदास पवार इन अ‍ॅक्शन में है. मनपा में कार्यालयीन समय पर हाजिर नहीं रहनेवाले अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरु की है. गुरुवार को आयुक्त ने सभी विभागों को औचक भेंट दी. इस दौरान कार्यालयीन समय पर अनुपस्थित रहने वाले सामान्य प्रशासन विभाग के अधीक्षक कम सहायक आयुक्त समेत सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का गुरुवार का वेतन काटने के आदेश दिए है. साथही कार्यालयीन समय का पालन करने संदर्भ में नए से परिपत्र निकाला है. आयुक्त पवार ने 27 जुलाई को सुबह 10.5 बजे मनपा के सामान्य प्रशासन विभाग की जांच की. उस दौरान विभाग में केवल कनिष्ठ लिपिक दिवाकर लकडे एवं अस्थायी सेवानिवृत्त कर्मचारी विनोद निचत यह दोनो ही मौजूद थे. अधीक्षक समेत डेढ डझन लिपिक, सिपाही गार्ड व अस्थायी तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी मौजूद नहीं थे. उन सभी अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों का गुरुवार का दिन बगैर वेतन करें, और इसकी रिपोर्ट पेश करने के आदेश आयुक्त ने उपायुक्त प्रशासन डॉ.मेघना वासनकर को दिए.
* पांच दिनों का सरकारी सप्ताह होने से अब कार्यालयीन समय सुबह 9.30 से शाम 6.15 है 9.30 को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कार्यालयीन समय पर मौजूद रहना अनिवार्य है. तथा विभाग प्रमुख व अन्य वर्ग के अधिकारियों ने 9.45 बजे कार्यालय में उपस्थित रहना अपेक्षित है. बावजूद इसके सिपाही के अलावा कोई भी कर्मचारी 10.15 तक कार्यालय में मौजूद नहीं रहते. अधिकारी व कर्मचारियों का लंच टाईम भी 2 से 2.30 बजे तक पहुंचा है और 4.30 से पांच बजे वे कार्यालय लौटते है. टाईम के बारे में पूछा तो साहब कार्यालयीन काम के लिए बाहर गए थे, ऐसा जवाब देते है. इसलिए मनपा आयुक्त ने सभी कर्मचारियों के लिए कार्यालयीन समय का पालन करने संबंध में नया परिपत्र निकाला है.

Back to top button