अमरावती

मनपा अंतर्गत सभी धोकादायक होर्डिंग्स निकालने के आदेश

30 जून से शुरु होगी प्रत्यक्ष कार्रवाई

अमरावती/दि.21– अमरावती शहर के मनपा मुख्यालय समेत मनपा के व्यापारी संकुलों पर बडे-बडे होर्डिंग्स लगाये जाते है. इसी प्रकार शहर में कई जगहों पर अवैध रुप से होर्डिंग्स लगाने के लिए बडे-बडे स्ट्रक्चर खडे किये गये है. यह सारे धोकादायक होर्डिंग्स निकालने के आदेश मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने बाजार व परवाना विभाग को जारी किये है. जो होर्डिंग्स नियमों का उल्लंघन कर लगाये गये है, उन सभी होर्डिंग्स को हटाने के आदेश मनपा के बाजार व परवाना विभाग को दिये गये है. बरसात मेें यह बडे-बडे होर्डिंग्स किसी हादसें का कारण न बने, इसलिए उन्हें तुरंत हटाने के निर्देश मनपा आयुक्त ने दिये है.
जानकारी अनुसार शहर में 95 से अधिक बडे अवैध होर्डिंग्स है. वहीं 5 हजार से अधिक छोटे होर्डिंग्स बोर्ड लगाये गये है. संबंधित होर्डिंग्स लगाने के लिए मनपा की अनुमति नहीं ली गई, जिससे मनपा को 1 करोड रुपए का नुकसान हो रहा है. जिस पर अब शहर के अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई करने के लिए एक एजेंसी नियुक्त की जा रही है. 30 जून से पहले एजेंसी नियुक्ति की कार्रवाई पूर्ण कर 30 जून से शहर के 70 से 90 स्थानों पर लगे होर्डिंग्स निकालने की कार्रवाई शुरु की जाएंगी, ऐसा मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने बताया. वहीं शहर के मनपा मुख्यालय समेत जिन व्यापारी संकुलों को 25 वर्ष हो गये है, उन इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट किया जाएगा. संबंधित इमारतों पर लगे होर्डिंग्स को लेकर संबंधितों को नोटीस जारी की जा रही है, ऐसा बाजार व परवाना अधिक्षक उदय चव्हाण ने बताया.

Related Articles

Back to top button