अमरावती

डीसीपीएस योजना का हिसाब बराबर देने के आदेश

शिक्षा सभापति आशीष गावंडे ने मनपा आयुक्त से की मुलाकात

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७मनपा शालाओं में कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों की समस्या हल करने के लिये नपा व मनपा शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने हाल ही में शिक्षा सभापति आशिषकुमार गावंडे से भेंट कर निवेदन सौंपा. इस निवेदन को स्वीकार कर शिक्षण सभापति ने इन समस्याओं बाबत अवगत कराने के लिये मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे की शिक्षकों सहित मुलाकात की.
निवेदन में डीसीपीएस योजना में होने वाली कटौती रोकने, डीसीपीएस योजना का घोटाला रोकने, कोरोना ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को व मनपा कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा संरक्षण मिलने, सातवें वेतन आयोग का पहला चरण देने, कोविड संदर्भ में ड्यूटी करने का अवसर सभी शिक्षकों को सेवा ज्येष्ठतानुसार दी जाये, शिक्षकों को वरिष्ठ श्रेणी लागू करने, छठवें वेतन आयोग का बकाया देने आदि मांगों बाबत मनपा आयुक्त से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. जिसके अनुसार सातवें वेतन आयोग का बकाया देने के संदर्भ में, डीसीपीएस योजना का हिसाब अचूक देने के लिये लेखा विभाग को आदेश दिये जाने की बात आयुक्त आशिषकुमार गावंडे ने कही. इसके साथ ही कोरोना ड्यूटी करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को बीमा संरक्षण मिलने के लिये सरकार से पत्र व्यवहार किये जाने, कोविड संबंधित काम कुछ ही शिक्षकों को बार-बार न देते हुए सभी शिक्षकों को अवसर देने बाबत मनपा आयुक्त ने शिक्षण सभापति व संगठना के शिष्टमंडल को आश्वासित किया.
इस समय संगठना के अध्यक्ष योगेश पखाले, उपाध्यक्ष रोशन देशमुख, गजानन देशमुख, अभिजित माहुरे, कैलाश पवार, मनीष सांचेला, रामगिरी व शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button