अमरावती

कंत्राटी शिक्षाधिकारी से 65 हजार 550 रुपए वसूल करने के आदेश

पेट्रोल अलाउन्स मंजूर नहीं रहते भी प्रतिमाह उठाये 22 हजार

* मनपा आयुक्त के आदेश पर कार्यशाला विभाग की कार्रवाई
अमरावती/दि.23 – महानगरपालिका के शिक्षाधिकारी पद पर प्रभारी शिक्षणाधिकारी के रुप में नियुक्त सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दूल राजीक द्बारा विगत 4 महिनों से प्रतिमाह 22 हजार रुपए इंधन भत्ता लिया जा रहा है. लेकिन शिक्षाधिकारी पद पर उन्हें कंत्राटी नियुक्ति देने के समय उन्हें प्रतिमाह 60 हजार रुपए मानधन तय किया गया था. उसके अलावा किसी भी प्रकार के भत्ते व देयक उन्हें नहीं दिये जाएंगे. ऐसा स्पष्ट किया गया था. इसके बावजूद भी डॉ. अब्दूल राजीक ने अपने वाहन के लिए प्रतिमाह 22 हजार रुपए इंधन भत्ता उठाया. इस पर मनपा आयुक्त ने आक्षेप लेकर शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दूल राजीक से इंधन भत्ते के रुप में लिये 65 हजार 550 रुपए वसूल करने के आदेश जारी किये है. आयुक्त के आदेश पर कार्यशाला विभाग मेें डॉ. अब्दूल राजीक से इंधन भत्ते के प्रतिमाह 21 हजार 850 रुपए के हिसाब से वितरित 65 हजार 550 रुपए मनपा में वापिस जमा कराने का पत्र जारी किया है.
अब्दूल राजीक यह शिक्षाधिकारी के रुप में कार्यरत रहते वक्त स्वयं का वाहन इस्तेमाल करते थे. जिसके लिए प्रशासन द्बारा उन्हें बतौर पेट्रोल अलाउंस प्रतिमाह 22 हजार रुपए भत्ता दिया जाता था. 31 जनवरी को डॉ. अब्दूल राजीक शिक्षणाधिकारी पद से निवृत्त हो गये. पश्चात उन्हें कंत्राटी पद्धति पर शिक्षणाधिकारी पद का प्रभार दिया गया. विगत 4 महिने से वे बतौर मानधन तत्व पर नियुक्त शिक्षणाधिकारी के रुप में कार्यरत है, लेकिन उन्हें पहले की तरह ही सभी सेवा सुविधाएं व भत्ते मिल रहे है. जिस पर अब आयुक्त ने आक्षेप लेने के बाद प्रशासन ने वसूली की कार्रवाई शुरु की है. इस मामले में मनपा के शिक्षा व कार्यशाला विभाग पर भी गंभीर आरोप लगाये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button