* पुराने ठेकेदार ने काम बंद करने से बंद है बगीचा
अमरावती/दि.25– शहर के वडाली गार्डन को नागरिकों के लिए फिर से शुरु करने के आदेश प्रशासक तथा मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने दिये है. मनपा उद्यान विभाग के माध्यम से वडाली गार्डन क्षेत्र में मरम्मत व सौंदर्यीकरण का काम पूर्ण कर यह गार्डन लोगों के लिए खुला करने की प्रक्रिया मनपा ने शुरु की है. कोरोना काल के चलते यह गार्डन बंद रखा गया था. जिसके बाद गार्डन के ठेकेदार राजहंस कंपनी ने अपना ठेका सरेंडर कर दिया तब से यह गार्डन बंद है. यहां के सौंदर्यीकरण का नुकसान होकर क्षेत्र में बडी मात्रा में घास उग गई है. 2 वर्ष से इस बगीचे का रख-रखाव ही नहीं हुआ. जिससे अब इस बगीचे को फिर एक बार पर्यटन के लिए तैयार करने की प्रक्रिया मनपा ने शुरु करायी है.
वडाली गार्डन में बगीचा, बच्चों के लिए खेलने के साहित्य, बोटींग आदि सुविधा रहने से शहरवासियों की पहली पसंद यह गार्डन बन गया था. मनपा अंतर्गत कार्यरत ठेकेदार के माध्यम से इस पर्यटन स्थल का संचालन शुरु था. कोरोना काल में सभी बाग-बगीचे नागरिकों के लिए बंद थे. जिस कारण वडाली गार्डन पर भी ताला लगाया गया. उसके बाद इस गार्डन का संचालन कर रहे राजहंस कंपनी ने अपना ठेका सरेंडर कर देने से इस गार्डन पर अनदेखी हुई और वडाली गार्डन नागरिकों के लिए शुरु नहीं हो पाया. जिस पर अब मनपा उद्यान विभाग के माध्यम से मरम्मत व सौंदर्यीकरण कराकर यह गार्डन आम लोगों के लिए पहले जैसा खुला करने का नियोजन किया जा रहा है.