सगे संबंधी आदेश को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
प्रांतिक तैलिक महासभा ने दी राज्य सरकार को चेतावनी
* मराठा समाज को ओबीसी से अलग आरक्षण देने की बात कही
अमरावती/दि.10 – विगत अनेक दिनों से महाराष्ट्र में मराठा समाज द्वारा आरक्षण की मांग हेतु आंदोलन किया जा रहा है और ओबीसी समाज हेतु रहने वाले आरक्षण से ही मराठा आरक्षण दिये जाने की मांग की जा रही है. परंतु ओबीसी समाज का मानना है कि, ओबीसी आरक्षण को धक्का लगाये बिना मराठा समाज को अलग से व स्वतंत्र आरक्षण दिया जाये. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा मराठा आरक्षण हेतु सगे संबंधी का अध्यादेश जारी करने के प्रयास को कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा. इस आशय की चेतावनी प्रांतिक तैलिक महासभा के विभागीय अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे द्वारा दी गई. इस संदर्भ में यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में संजय हिंगासपुरे ने कहा कि, ओबीसी आरक्षण के जरिए धक्का लगाते हुए मराठाओं को आरक्षण दिया जाता है, तो उसे ओबीसी समाज किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगा और सरकारी निर्णय का विरोध करने हेतु सडकों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा. ऐसे ेमें सरकार ने इस विषय को लेकर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए. अन्यथा इसका परिणाम पूरे राज्य में दिखाई देगा.