अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रत्येक मतदाता तक वोटर स्लीप पहुंचाने के आदेश

जिला प्रशासन की तैयारी बैठक

* अधिकारियों को निर्देश
* बूथों का लिया जायजा
अमरावती/दि.15– प्रशासन ने लोकसभा में कम से कम 75 फीसदी मतदान का लक्ष्य हासिल करने का फैसला किया है. मतदान जागरुकता के साथ अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु ग्रामस्तर पर प्रयास जारी है. इस बीच इस पहल के तहत हर मतदाता तक वोटर स्लीप पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी एवं जिला चुनाव अधिकारी सौरभ कटियार ने जिलाधिकारी के राजस्व भवन में चुनाव कार्य के साथ-साथ मतदान केंद्रों की समीक्षा की. बैठक में अपर जिलाधिकारी, आरडीसी और अन्य विभागों के अफसारान उपस्थित थे. उसी प्रकार सहायक चुनाव अधिकारी शिवाजीराव शिंदे, विवेक जाधव भी मौजूद थे.

इस मौके पर जिलाधीश ने सहायक चुनाव अधिकारी से विधानसभा क्षेत्र के अनुसार मतदान केंद्रों की तैयारी की जानकारी ली. बूथों पर मेडिकल किट, पेयजल, बिजली आपूर्ति, प्राथमिक उपचार, दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर, चरखा कक्ष, नर्सरी आदि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. जिले में जगह-जगह निरीक्षण चौकियां शुरु की गई है. उसी प्रकार नाका 24 घंटे कार्यरत करने कहा गया है. कलेक्टर ने इस कार्य में कही भी कोताही नहीं करने के निर्देश दिये है.

जिलाधीश ने शहरी क्षेत्र कुछ स्थानों पर मतदान केंद्र खोजना मुश्किल है. इसलिए सभी मतदान केंद्रों को गूगल मैप पर लेने के निर्देश दिये. जिलाधीश ने कहा कि, मतदाता पर्चियां नहीं पहुंचने की शिकायतें अक्सर मिलती है. इस बार ऐसी शिकायतें नहीं आना चाहिए. उन्होंने कहा कि, सहायक चुनाव अधिकारी यह पक्का करें कि, यह पर्चियां सभी मतदाताओं तक पहुंचे. उन्होंने जरुरत पडने पर बडे केंद्रों पर वालंटियर्स नियुक्त करने के भी निर्देश दिये.

Related Articles

Back to top button