अमरावती/ दि. 5 – सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग व स्वास्थ्य यंत्रणा के बढ़ते कामों को ध्यान में रखते हुए अमरावती महानगरपालिका के आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने स्वास्थ्य यंत्रणा के मजबूतीकरण के लिए वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले को आदेशित किया है. अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड़ के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य यंत्रणा अधिक क्षमता से कार्य करने के लिए सज्ज हो रही है.
कोरोना की पहली व दूसरी लहर में स्वास्थ्य सुविधा हेतु सर्वसामान्य नागरिकों के लिए सुविधा की गई थी.
* कोरोना की तीसरी लहर का नियोजन-मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर द्वारा स्वास्थ्य विभाग में की गई सुविधाओं में से कुछ महत्वपूर्ण सुधार किये हैं, जिनमें कोरोना की तीसरी लहर के नियोजन के लिए मनपा द्वारा वीएमवी में कोरोना केअर सेंटर की स्थापना करना, कोरोना वार रुम, होम आयसोलेशन कॉल सेंटर, स्वाब कलेक्शन सेंटर, कंटेनमेंट झोन,सानुग्रह अनुदान, शीघ्र प्रतिसाद टीम आदि विविध सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई. कोरोना टीकारण के लिए लोगों तक पहुंचने हेतु हर घर दस्तक समान अभियान चलाया गया. कोरोना के लिए निजी अस्पतालों में बेड की व्यवस्था करवाई गई व तारखेड़ा में कोविड केअर सेंटर के लिए बेड की तैयारी रखी गई.
* तारखेड़ा का अस्पताल कार्यान्वित करना-आसिर नगर, तारखेडा में कई दिनों से बंद पड़े अस्पताल को कार्यान्वित किया गया व वहां पर डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बाह्य रुग्ण ओपीडी स्त्री रोग, बालरोग व जनरल मेडीसीन शुरु किये गए.
* सिविल वर्क हेतु सहायक आयुक्त को जिम्मेदारी- मनपा में उपलब्ध अस्पतालों की डागडुजी की ओर कई दिनों से दुर्लक्ष किये जाने से यहां रंगरोगन व डागडुजी की जा रही है. इस बाबत प्रत्येक झोन के सहायक आयुक्त को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
* अस्पताल के साहित्य की खरीदी-अस्पताल के लिए आवश्यक टेबल, कुर्सी, अलमारी, कम्प्युटर व अस्पताल का साहित्य खरीदा गया.
* मनुष्यबल की भर्ती- एनयुएचएम अंतर्गत पांच नये एमबीबीएस डॉक्टर्स की भर्ती की गई. वहीं सभी रिक्त पद भरने के लिए मांग की गई है. प्रजनन व बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत ठेका पद्धति पर सभी 28 कर्मचारियों को हमेशा के लिए मनपा के आस्थापनाओं पर लिया गया. वहीं रोस्टर मंजूरी के लिए भेजे जाने के साथ ही कोरोना बाबत सभी आवश्यक कामों के लिए बाह्य संस्था मार्फत मनुष्य बल का इस्तेमाल किये जाने के साथ ही अन्य विभागों के कर्मचारियों की भी मदद ली गई.
* 12 नये स्वास्थ्य वर्धिनी केंद्र- पंद्रहवेें वित्त आयोग अंतर्गत राज्य सरकार मार्फत 12 नये स्वास्थ्य वर्धिनी केंद्रों की मंजूरी लिये जाने के साथ ही उन्हें शीघ्र ही कार्यान्वित करने के आदेश दिये गए हैं. यहां पर संजीवनी मार्फत टैली कन्सल्टेशन की सुविधा उपलब्ध की जाएगी.
* एक्स-रे मशीन कार्यान्वित करना– आयसोलेशन अस्पताल में क्षय रोग निर्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एक्स-रे मशीन व इसके लिए लगने वाले मनुष्य बल की व्यवस्था की गई व निःशुल्त छाती के क्षय रोग हेतु एक्स रे मशीन उपलब्ध करवाई गई. वहीं क्षयरोग के निदान हेतु दो नये ट्रू-नाट मशीन शहरी स्वास्थ्य केंद्र, बडनेरा व मनपा अस्पताल सबनीस प्लॉट में कार्यान्वित की गई.
* योगा सेशन व टीचर– स्वास्थ्य वर्धिनी केंद्र मार्फत सात शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में दो योग प्रशिक्षक का चयन कर योगा सेशन शुरु किया गया है.
शहरी स्वास्थ्य केंद्र महेन्द्र कॉलोनी, वडाली, बडनेरा, आयसोेलेशन अस्पताल, विलास नगर, हैदरपुरा, भाजीबाजार इन सात शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रुप में घोषित किया गया है. वहीं उनके ब्रेन्डीग में इस अस्पताल का नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन द्वारा रंगरोगन किया गया है. इन कार्यों से महानगरपालिका के शहरी स्वास्थ्य केंद्रों का सौंदर्यीकरण हुआ है.