* आईएमए, एसीए व एलेक्सिस अस्पताल का उपक्रम
* शानदार रहा ऊर्जा 22 का उद्घाटन
अमरावती/ दि. 28– आईएमए अमरावती, अमरावती साइकिलिस्ट एसोसिएशन (एसीए) व एलेक्सिस मल्टिस्पेशलिटी अस्पताल, नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में अंगदान जनजागृति के लक्ष्य से रविवार को सुबह 7 बजे आईएमए हॉल परिसर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. आईएमए हॉल परिसर गेट पर आईएमए अमरावती के अध्यक्ष डॉ. मनीष एच. राठी सह अमरावती साइकिलिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य गणेश बारोकर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना हुई. जो इर्विन चौक, रेलवे स्टेशन चौक, बस स्टैंड, सुंदरलाल चौक, चपरासीपुरा, बियाणी चौक, डी मार्ट और गर्ल्स हाईस्कूल चौक मार्ग से होते हुए पुनः आईएमए हॉल परिसर में वापस पहुंची. इस साइकिल रैली में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े करीब 200 साइकिल सवार शामिल हुए.
लोगों तक अवयवदान (अंगदान) का संदेश पहुंचाने हेतु सभी साइकिलिस्ट अपनी साइकिलों पर सूचना फलक लगाए हुए थे. अंगदान प्रतिज्ञा प्रपत्र भरने में सभी को आसानी हो इस विचार से आईएमए हॉल परिसर में ही अंगदान प्रतिज्ञा प्रपत्र स्टॉल लगाया गया था. उस समय हॉल परिसर में उपस्थित 75 लोगों ने अपना ऑनलाइन फार्म भर कर इस अच्छे कार्य के लिए अपना सहयोग दिया. तत्पश्चात रेडिएंट अस्पताल के डॉ. सिकंदर आडवाणी और नागपुर स्थित एलेक्सिस अस्पताल के डॉ. राजविलास नरखेड़े ने अंगदान के संबंध में उपस्थितों का मार्गदर्शन किया व आवश्यक जानकारी दी.
इस रैली में उपस्थित रहकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अमरावती, आईएमए महिला डॉक्टर विंग, अमरावती ईएनटी एसोसिएशन, अमरावती गायनोकोलॉजी सोसाइटी, अमरावती डेंटल एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ अमरावती, विदर्भ ईएनटी एसोसिएशन, अमरावती डिस्ट्रिक्ट ऑप्थेलमिक सोसाइटी, दिव्य योग साधना ट्रस्ट, जेनिथ हॉस्पिटल, अमरावती गैस्ट्रोएंटरोलॉजी हॉस्पिटल, डॉ. पंजाबराव देशमुख मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, पीडीएमसी एलुमिनी संगठन, संगठन, साइकिलिंग फॉर हेल्थ एंड फन अमरावती, फ्रेंड्स फॉरएवर अमरावती ग्रुप जैसे विभिन्न संगठनों ने अपना सहयोग दिया. साइकिल रैली में आईएमए अमरावती के डॉ. अश्विनी कुमार देशमुख, डॉ. अनुपमा देशमुख, डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, डॉ. किशोर बेले, डॉ. नीरज मुर्के, डॉ. विनीत साबू, डॉ. आशीष साबू, डॉ. दिनेश वाघड़े, डॉ. भूपेश भोंड, डॉ. दीपक कुर्हाड़े, डॉ. नोमान जमील, डॉ. खालिद जमील, डॉ. नीलेश बारब्दे, डॉ. प्रणोति कलोड़े, डॉ. नवीन सोनी, डॉ. अंजलि देशमुख, डॉ. सचिन कोरड़े, डॉ. अल्का कुथे, डॉ. विजय कुथे, डॉ. संदीप दानखड़े, डॉ. वैशाली इंगले, डॉ. निखिल बड़नेरकर, डॉ. कौस्तुभ देशमुख, डॉ. गौरव गोहाड़, डॉ. अरुण हरवानी, डॉ. अजय खांदेवाले, डॉ. विद्युत खांदेवाले, डॉ. सीमा आडवाणी, डॉ. सौरभ लांडे, डॉ. स्वप्निल शिरभाते, डॉ. सोनाली शिरभाते, डॉ. भूषण सगने समेत अनेक डॉक्टर उपस्थित रहे.
इस साइकिल रैली में सहभागी होकर इसे सफल बनाने हेतु अमरावती साइकिलिंग एसोसिएशन प्रशात अड़ाऊ और आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सी.एन. कुलकर्णी, अमरावती के अध्यक्ष डॉ. मनीष एच सचिव डॉ. अतुल कलमकर, गणेश राठी और सचिव डॉ. विक्रम बरोकर, डॉ. अंजलि देशमुख, डॉ. देशमुख, सागर धानोड़कर, विजय धुर्वे, श्रीराम देशपांडे, संजय मेंडसे, प्रशांत अढाउ, आईएमए अमरावती के अध्यक्ष डॉ. मनीष एच. राठी, सचिव डॉ. विक्रम देशमुख ने रैली में भाग लेने वाले डॉक्टर्स व अन्य साइकिलिस्ट्स का धन्यवाद अदा किया है.
साइकिल रैली के पश्चात अमरावती आईएमए की वार्षिक मैत्री बैठक ’उर्जा 2022’ का उद्घाटन पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख द्वारा उत्साह और खुशी के प्रतीक स्वरूप रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़ कर किया गया. इस समय अपने भाष्य के दौरान डॉ. सुनील देशमुख ने आईएमए द्वारा किए जाने वाले विभिन्न परोपकारी कार्यों की सराहना की. ’ऊर्जा 2022’ के सभी कार्यों को सफल बनाने हेतु अध्यक्ष डॉ. पंकज इंगले, एलेक्सिस (एलेक्सिस) अस्पताल के डॉ. राजविलास नरखेड़े, डॉ. श्याम राठी, डॉ. किरण ढवले, डॉ. अंजलि देशमुख, डॉ. अतुल कढाने, डॉ. नवीन सोनी, डॉ. ऋतुजा देशमुख, डॉ. तृप्ति दानखड़े, डॉ. नीरज मुर्के अहम भूमिका निभा रहे हैं. उद्घाटन समारोह के दौरान मंच संचालन डॉ. संदीप दानखड़े ने किया.
वर्ल्ड ट्रायथलॉन कॉर्पोरेशन द्वारा हाल ही में गोवा में आयोजित हुई आयरन ट्रायलथॉन स्पर्धा में सहभाग लेकर अमरावती साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव अतुल कलमकर और लक्ष्मीकांत खंडागले आयरन मैन पदक हासिल कर जिले के पहले आयरन मैन बने हैं. उनकी इस उपलब्धि पर साइकिल रैली के बाद आईएमए अमरावती के पदाधिकारियों द्वारा उनका सत्कार किया गया.