साकार हो रही अंग प्रत्यारोपण की यंत्रणा
विधायक सुलभा खोडके की दूरदर्शिता

* अमरावती के मेडिकल इतिहास में क्रांति अमरावती/ दि. 12 – विधायक सुलभा खोडके के कारण अमरावती के मेडिकल इतिहास में क्रांति होने जा रही है. विभागीय अंग प्रत्यारोपण की झोनल यंत्रणा साकार हो रही है. फंड मंजूर हो रहा है. शीघ्र झोनल ट्रांसप्लांट कार्यालय अमरावती में शुरू हो जायेगा. यह विदर्भ ही नहीं तो संपूर्ण महाराष्ट्र के लिए आदर्श होगा. विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में यह सुविधाएं होने जा रही है. विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव के लिए केवल नीतियां नहीं तो प्रबल इच्छाशक्ति आवश्यक होती है.
किडनी, लीवर, हृदय
आर्गन ट्रांसप्लांट, झोनल यंत्रणा सुपर स्पेशालिटी में होने जा रही है. किडनी, लीवर और हार्ट का प्रत्यारोपण करने बडी जटिल शस्त्रक्रिया होती है. उसके लिए अति आधुनिक सुविधाएं जरूरी है. ऑपरेशन थियेटर के साथ ही उच्च प्रशिक्षित डॉक्टर्स की टीम, एक सज्जित यंत्रणा तैयार करने का प्रण विधायक खोडके ने किया था. जो अब हकीकत बनने जा रहा है.
उन्होंने डीपीसी के माध्यम से दो उच्चश्रेणी के ऑपरेशन थिएटर मंजूर करवाए है. एक अवयव रिट्रायव्हल के लिए और दूसरा प्रत्यारोपण के लिए. केवल तकनीकी बातें ही नहीं तो विशेषज्ञ डॉक्टर्स, प्रशिक्षित कार्य संघ एवं जनजागृति के उपक्रमों का समावेश है.
* होगा सभी को फायदा
झोनल अवयव प्रत्यारोपण सेंटर से सैकडों लोगों को नया जीवन मिलेगा. सभी को फायदा होगा. आधुनिक स्वास्थ्य सेवा का अमरावती केन्द्र बिंदू बनेगा. विधायक सुलभा खोडके के सशक्त नेतृत्व का यह प्रतीक होगा. जनता के स्वास्थ्य हित हेतु उठाया गया यह कदम आदर्श बनेगा.