नांदगांव खंडेश्वर/दि.5-तहसील के शिवनी रसुलापुर के किसानों को सेंद्रिय खेती करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. नवभारत फर्टीलायजर कंपनी के कृषि अधिकारियों ने यहां के किसानों को जैविक खेती ही भविष्य की जरूरत है, इसका महत्व समझाया तथा उन्हें जैविक खेती करने का आह्वान किया. इस अवसर पर कंपनी अधिकारी उमेश गजभार, कंपनी प्रतिनिधि विक्रम राठोड व दीपक पाटील ने किसानों को सेंद्रिय खेती के फायदे बताए तथा रसायनिक खेती के नुकसान के बारे में मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि, रासायनिक खेत के अधिक इस्तेमाल से कृषि जमीन का स्वास्थ्य खराब होता है. इसलिए जैविक खेती करने प्राथमिकता देने का आह्वान किया. इस समय गांव के केशव तांदुलकर, चंद्रशेखर वैद्य, दीपक गावंडे, बंडुभाऊ उके, संजय पाटील, भालचंद्र सावदे, रघुपति गावंडे, नितिन कडू, शेषराव वैद्य, विजय जावरे, साहेबराव सींघाडे, रमेश वंजारी व अन्य किसान बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.