अमरावतीमहाराष्ट्र

जैविक खेती से भारत और मजबूत बनेगा

दो दिवसीय विदर्भस्तरीय जैविक कृषि बैठक में भारत नेता रविराज देशमुख का कथन

* अनेक किसान रहे उपस्थित
भातकुली/दि.25– भातकुली बॉयो एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और श्री एग्रो फार्म लैब, सौर तहसील (भातकुली, जिला, अमरावती) में 22 से 23 मार्च को अमरावती के सहयोग से किसानों के लिए दो दिवसीय विदर्भस्तरीय जैविक कृषि बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का उद्घाटन 22 मार्च को रविराज देशमुख (राज्य उपाध्यक्ष, भाजपा महाराष्ट्र) द्वारा किया गया. इस समारोह में पूर्णि सवाई, डॉ. रहाटे (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा ओबीसी मोर्चा), उत्कर्षा भोसले (तहसील, कृषि अधिकारी) प्रमोद खर्चान (कृषि अधिकारी, भाततुली) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
इस कृषि मेले में जिले भर से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए. इस विदर्भस्तरीय जैविक कृषि कार्यक्रम का आयोजन अमरावती जिले की पहली जैविक कृषि प्रयोगशाला श्री एग्रो फार्म लैब सौर द्वारा किया गया है. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए विकास सावरकर संचालक, अजीत सावरकर संचालक, नितिन सावरकर, नंदू सावरकर, सुनील सोलंके, मार्गदर्शक सचिन फड़ लातूर राजमा फसल प्रबंधक, शिवनंदन राठौड़ वाशिम, दिनकरराव कांतोड अमरावती, प्रमोद पोच्ची अमरावती, तथा कल्याणी चांदुरे ने उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन किया. इसके तहत रविवार को एक मार्गदर्शन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है, जिसमें में विजय घुगे (वाशिम), योगेश चव्हाण (वाशिम), विट्ठल इंडोले (वाशिम) जैविक खेती प्रौद्योगिकी विषय पर मार्गदर्शन करेंगे.

Back to top button