अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था व्दारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख अस्पताल व अनुसंधान केंद्र में महिलाओं के सीझरीन व डिलेवरी बाबत निःशुल्क मार्गदर्शन व शस्त्रक्रिया शिविर का आयोजन किया गया है.
अस्पताल में कॅटरॅक्ट ऑपरेशन्स निःशुल्क किये जाएंगे. महात्मा ज्योतिबा फुले जीवनदायी स्वास्थ्य योजना अंतर्गत आने वाले मरीजों का निः शुल्क उपचार किया जाएगा. इस निःशुल्क सेवा के लिए मरीजों के पास राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्यमान भारत योजना कार्ड, समग्र आयडी व महात्मा फुले जीवनदायी स्वास्थ्य योजना, प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना साथ में लाना जरुरी है. अस्पताल के बाह्यरुग्ण विभाग क्र. 6 व 8 में हर रोज सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक जांच की जाएगी. महाविद्यालय में 24 घंटे सेवा उपलब्ध होने के साथ ही इस संदर्भ में पूछताछ हेतु मरीज व रिश्तेदार महाविद्यालय के फोन क्रमांक पर या वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. पवन टेकाडे मो. 7415176321, डॉ. राजेश इंगोले मो. 9273618902, डॉ. सोमेश्वर निर्मल मो. 9922445889 पर संपर्क किया जा सकता है. जरुरतमंद मरीजों से इस अवसर का लाभ लेने का आवाहन संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख व महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख ने किया है.