अमरावती

चित्रसंघर्ष लघु फिल्म व गीत महोत्सव का आयोजन

कलानगरी वेलफेयर सोसायटी संस्था कर रही विगत साढे तीन वर्षो से कर रही कलाकारों के हित के लिए कार्य

अमरावती/दि.23- कलाकारों को उनके हक का व्यासपीठ प्राप्त हो सके. इस उद्देश्य को लेकर कला नगरी वेलफेयर सोसायटी की ओर से संस्था अंतर्गत कला क्षेत्र में नये-नये उपक्रम आयोजित करती है. वैसे ही महाराष्ट्र में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लेखक, निर्देशक व कलाकारों को पहचान मिल सके, इस उद्देश्य के चलते कलानगरी वेलफेयर सोसायटी अमरावती संस्था अंतर्गत चित्रसंघर्ष लघु फिल्म व गीत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. स्पर्धा में प्रथम, व्दितीय व तृतीय पुरस्कारों के साथ ही कुल 50 उत्कृष्ठ पुरस्कार भी दिए जाएगे.
स्पर्धा में सहभागी होने के लिए नियम व शर्तो के अनुसार लघु फिल्म व गीत यह मराठी भाषा में होने चाहिए. लघु फिल्मे के लिए सिर्फ 30 मिटन का समय हो, गीत यह 6 मिनट का होना चाहिए, स्पर्धा में परिक्षकों का निर्णय अंतिम होगा, सहभागी सभी लघु फिल्म व गीत स्पर्धकों को सम्मान चिन्ह प्रदान किया जाएगा, लघु फिल्म व गीत यह सामाजिक, शैक्षणिक व किसान विषय पर आधारित होना आवाश्यक है, लघु फिल्म व गीत 10 अक्टुबर भेजे जा सकते है. महोत्सव में सहभाग लेने के लिए सागर भोंगे 9146288502, आशिष सुंदरक 7020776706, अमोल कोयकार 90962500468 से संपर्क किया जा सकता है.

Back to top button