गौ महाकुंभ व 1008 सहस्त्रकुंडी यज्ञ का आयोजन
संत माधवदास महाराज की महाराष्ट्र के गौदूत के रूप में की नियुक्ति
* सिध्दबाल हनुमान संस्था व लक्ष्मी नारायण गौधाम के तत्वावधान में डवरगांव में आयोजन
अमरावती / दि.3– राष्ट्रधर्म संस्कृति की अखंड विकास की जननी गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के मकसद से गौमाता के रक्षण के लिए संकल्प अभियान शुरू किया गया है. चारों पीठ के गुरू शंकराचार्य की सूचना के मुताबिक देश में इस अभियान को सफल करने के लिए प्रत्येक राज्य में गौरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके लिए महाराष्ट्र राज्य से जिले के कैकतपुर के सिध्दबाल हनुमान संस्थान के संत माधवदास महाराज की गौदूत के रूप में नियुक्ति की गई है. आगामी 15 फरवरी से 21 फरवरी तक देश के साधु संतों की उपस्थिति में भव्य गौ महाकुंभ व 1008 सहस्त्रकुंडी यज्ञ का आयोजन डवरगांव में आयोजित किया गया है. ऐसी जानकारी यहां आज आयोजित पत्रकार परिषद में संत माधवदास महाराज श्रीमंत शिवानंद पुरी, महंत सुरेशानंद गिरीजी, महंत प्रेमानंद गिरीजी ने दी.
* पत्रकार परिषद में संत- महंतों ने दी जानकारी
वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप देशपांडे की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित पत्रकार परिषद में इन संत महंतों ने बताया कि संत माधवदास महाराज पिछले 35 साल से गौसेवा कर रहे है. बूचडखाना जानेवाली गाय को पुलिस द्बारा पकडने के बाद माधवदास महाराज उनका पालन पोषण करते है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी अवि मुक्तेश्वर, आनंद सरस्वतीजी ने माधवदास महाराज को महाराष्ट्र गौदूत की जिम्मेदारी सौंपी है. जगतगुरू ने महाराष्ट्र में प्रचार तेजी से करने और प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में गौ प्रतिनिधि नियुक्त करने की जिम्मेदारी माधवदास महाराज को सौंपी है. गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा देने के लिए संपूर्ण भारत में साधु संत व गौप्रेमी द्बारा विशेष अभियान शुरू किया गया है. इसी के लिए जिले के डवरगांव में 100 एकड परिसर में आगामी 15 फरवरी से 7 दिवसीय गौ महाकुंभ व 1008 सहस्त्रकुंडी यज्ञ का आयोजन सिध्दबाल हनुमान संस्था व लक्ष्मीनारायण गौधाम के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है. सभी को तनमन धन से सहयोग करने का आवाहन संत माधवदास महाराज ने किया है.