अमरावतीमहाराष्ट्र
श्री शिवाजी शिक्षण महाविघालय मे स्वास्थ शिवीर का आयोजन
47 लाभार्थीयो ने लिया शिवीर का लाभ

अमरावती– स्थानिय श्री शिवाजी महाविद्यालय मे ट्रेकर्स प्रतिबंध विभाग व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वधान में व डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकिय महाविद्यालय तथा आय.टीसी विभाग के सहकार्य से महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थियो के लिए स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया था.
शिविर का उद्घाटन पुर्व राज्यमंत्री यशोमती ठाकूर के हस्ते किया गया शिविर की अध्यक्षता प्राचार्य विनय राउत ने कि. इस समय प्रमुख अतिथी के रूप में प्रा.डॉ. विनिता काले, प्रा.डॉ. संजय खडसे, प्रा.डॉ. किशोर क्षत्रिय व सामान्य जिला अस्पताल के डॉ.साखरे उपस्थित थे. स्वास्थ शिबिर का 47 लाभार्थीयो ने लाभ लिया शिबिर को सफल बनाने महाविद्यालय कि डॉ. अंजली ठाकरे, डॉ किशोर क्षत्रिय, डॉ मुकुंद इंदौकर ने प्रयास किए.