व्यक्तिमत्त्व विकास कार्यशाला का आयोजन
एनसीसी गर्ल्स बटालियन भारतीय महाविद्यालय का उपक्रम
अमरावती/दि.13– एनसीसी गर्ल्स बटालियन भारतीय महाविद्यालय की ओर से व्यक्तिमत्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आराधना वैद्य व 4 महाराष्ट्र गर्ल्स बटालियन के कर्नल हिंमांशू थलियारी के मार्गदर्शन में व प्रेरणा से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यशाला का मार्गदर्शन करते हुए प्रमुख वक्ता डॉ.स्नेहा जोशी अंग्रेजी विभाग भारतीय महाविद्यालय ने व्यक्त्मित्वविकास से युवा अवस्था में पदार्पण करने वाली युवतियों का व्यक्तिमत्व विकास के अनेक पहलुओं जैसे नेतृत्व विकास, संवादकौशल्य, देहबोली, समय व्यवस्थापन, आत्मनिर्भरता का उदाहरण देते हुए विषय का प्रस्तुतीकरण किया. एनसीसी गर्ल्स बटालियन के प्रमुख मेजर मंगल भाटे ने व्यक्तिमत्व विकास एनसीसी के बहुमूल्य योगदान का महत्व बताया. एनसीसी में अनेक कार्यक्रम व्दारा व्यक्तिमत्व विकास के लिए योग्य प्रशिक्षण दिया जाता है. इसका फायदा विद्यार्थियों ने लेने के लिए मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ. मीता कांबले ने व्यक्तिमत्व विकास भाषा व साहित्य का महत्त्व समझाया. इस समय एनसीसी सीनियर अंजली शिंगनदीपे, ईश्वरी नागपुरे, सुहानी एनसीसी कैडेट व महाविद्यालय के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यशाला में अनेक प्रश्न पुछने के बाद उस पर संतुष्टीपूर्वक जवाव विद्यार्थियों को दिए गए. कार्यशाला को महाविद्यालय के प्राध्यापक व विद्यार्थियों का भारी प्रतिसाद मिला.