
दर्यापुर/दि.27-तहसील कृषि अधिकारी दर्यापुर द्वारा रबी सत्र वर्ष 2024-25 के लिए रबी सत्र के उत्पादक किसानों को फसल स्पर्धा संबंधी जानकारी दी जा रही है. जारी रबी सत्र के हरभरा, गेंहू, रबी ज्वार, करडई और जवस फसल के लिए कृषि विभाग महाराष्ट्र शासन द्वारा फसल स्पर्धा आयोजित की है. इस योजना में शामिल होने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. स्पर्धा में सहभागी होने के लिए किसानों के पास 0.40 हे. आर क्षेत्र पर फसल बुआई आवश्यक है. तथा सामान्य गट के लिए प्रवेश शुल्क प्रति आवेदन 300 रुपए होकर आदिवासी गट के लिए 150 रुपए रहेगा. इच्छुक किसानों ने 31 दिसंबर से पूर्व आवेदन कर फसल स्पर्धा में सहभागी होने का आह्वान तहसील कृषि अधिकारी ने किया है. स्पर्धा के लिए प्रवेश शुल्क भरने का चलान, सातबारा, आठ अ, एस.टी. जाति प्रमाणपत्र, फसल स्पर्धा के लिए किसान ने संबंधित सातबारा पर घोषित किए क्षेत्र का चिह्नांकित नक्शा रहेगा. इच्छुक किसान अपने गांव के कृषि सहायक, कृषि पर्यवेक्षक, मंडल कृषि अधिकारी, तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय से संपर्क करने का आह्वान तहसील कृषि अधिकारी आरती साबले ने किया है.