अमरावती/दि.12– वडाली स्थित श्री राम विद्यालय में शुक्रवार 9 फरवरी को मातृ पितृ पूजन किया गया. जिसमें बच्चों से उनके माता-पिता का पूजन विधिवत करवाया गया. अनिल पंजवानी ने पूजन की विधि करवाई. इस अवसर पर शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से बच्चों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी किया गया था. जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन राठौर, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. हितेश खत्री, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. चित्रा सचदेव खत्री ने बच्चों की जांच कर उचित मार्गदर्शन व उपचार किया. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित परम पूज्य संत श्री डॉ संतोष देव जी महाराज शिवधारा मिशन फाउंडेशन से उपस्थित थे. उन्होने अपने आशीर्वचन में कहा कि, परिवार के पुरुष सदस्य ठंडी रोटी इसलिए खाते है, क्योंकि हमारे घर वालों को गरम रोटी प्राप्त हो एवं बच्चों की अच्छी परवरिश हो, बच्चों का भी यही दायित्व बनता है कि वह अच्छी पढ़ाई करके माता-पिता के सपनों को साकार करें और अपना भविष्य भी उज्जवल बनाकर देश की उन्नति में भी अपना योगदान दें. आगे महाराज श्री ने कहा कि, स्पोर्ट खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है और मानसिक विकास भी होता है, परंतु जो बच्चे केवल मोबाइल लेकर बैठे रहते हैं उनके स्वास्थ्य और मानसिक विकास नहीं हो पाता. पालक, काले अंगूर,स्ट्रॉबेरी, केला, बादाम, अखरोट, तुलसी पत्ते खाने से स्मरण शक्ति बढ़ती है, बच्चों को इसमें से कुछ ना कुछ जरूर खाना चाहिए. कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूल के मुख्याध्यापक प्रवीण दिवे एवं मुख्याध्यापिका हिमानी कावलकर द्वारा महाराज श्री एवं डॉक्टर्स का स्वागत सत्कार किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया. इस कार्यक्रम में कई सैकड़ो बच्चों ने लाभ प्राप्त किया.